पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार की जनता को ट्वीट कर बधाई दी है. प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री द्वारा चलाये जा रहे जल-जीवन-हरियाली अभियान को लेकर आयोजित की गयी मानव शृंखला की सराहना करते हुए बधाई दी है.
उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि ‘जब पूरा समाज एकजुट होकर आगे बढ़ता है, तभी सकारात्मक परिवर्तन आता है. जन जागरण के इस अभियान के लिए मैं बिहार की जनता और राज्य सरकार को बधाई देता हूं.’
जब पूरा समाज एकजुट होकर आगे बढ़ता है, तभी सकारात्मक परिवर्तन आता है।
जन जागरण के इस अभियान के लिए मैं बिहार की जनता और राज्य सरकार को बधाई देता हूं। https://t.co/lR5tYylsjd
— Narendra Modi (@narendramodi) January 20, 2020
मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा चलाये जा रहे जल-जीवन-हरियाली अभियान, शराबबंदी, बाल विवाह निषेध आदि मुद्दों को लेकर करीब 16 हजार किलोमीटर मानव शृंखला रविवार को बनायी गयी थी. ऐसा तीसरी बार है जब सूबे की जनता के सहयोग से मुख्यमंत्री ने मानव शृंखला का आयोजन किया है. इस बार भी बिहार ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है.