21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पालीगंज: कारोबारी की हत्या करने जा रहे दो शूटर गिरफ्तार

पालीगंज : कारोबारी की हत्या करने जा रहे दो अपराधियों को पुलिस ने शनिवार को स्थानीय धरहरा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से एक लोडेड पिस्तौल व एक पल्सर गाड़ी भी पुलिस ने जब्त की है. डीएसपी मनोज पांडे को सूचना मिली कि कुछ अपराधी एक दुकानदार की हत्या करने जा […]

पालीगंज : कारोबारी की हत्या करने जा रहे दो अपराधियों को पुलिस ने शनिवार को स्थानीय धरहरा मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से एक लोडेड पिस्तौल व एक पल्सर गाड़ी भी पुलिस ने जब्त की है.
डीएसपी मनोज पांडे को सूचना मिली कि कुछ अपराधी एक दुकानदार की हत्या करने जा रहे हैं. भनक लगते ही डीएसपी की टीम ने धरहरा मोड़ के पास जाल बिछाया. बताया जाता है कि दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र के नवीनगर गांव निवासी असगर अली का पुत्र मो व जुनैद आलम व अफजल अनीस का पुत्र अमन आफरीदी बाइक से वहां पहुंचे.
पुलिस ने दोनों को रुकवा कर जांच की तो उनके पास एक लोडेड पिस्तौल, एक कारतूस, दो मोबाइल बरामद हुआ. पूछताछ में बताया कि दोनों मोतीपुर, कुर्था, अरवल गांव निवासी कपड़ा व्यवसाय मो अतहर की हत्या करने जा रहे थे. डीएसपी मनोज कुमार पांडे ने बताया कि मोतीपुर निवासी मोहम्मद अतहर अपने रिश्ते की बहन की शादी दुल्हिनबाजार निवासी मो शरीफ से कुछ वर्ष पूर्व करायी थी. बाद में पति-पत्नी के बीच विवाद उत्पन्न हुआ.
इसको लेकर मो शरीफ ने तलाक की अर्जी डाल दी थी. उसी को लेकर कुछ दिन पूर्व मो अतहर कुछ लोगों के साथ आकर मो शरीफ के परिजनों के साथ मारपीट की थी. सूचना होने पर मो शरीफ सऊदी अरब से घर आया और मोहम्मद अफरीदी व जैनुल आलम को अतहर की हत्या की सुपारी दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें