पटना : प्रदेश युवा जदयू ने अपना संगठन विस्तार किया है. इस संबंध में पार्टी प्रदेश कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष और टेकारी के विधायक अभय कुशवाहा ने शुक्रवार को राज्य और जिला कार्यकारिणी की नयी सूची जारी की. इस दौरान उन्होंने कहा कि युवा जदयू के कार्यकर्ता राज्य भर में मानव शृंखला में शामिल होंगे.
युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा ने कहा कि मानव शृंखला को ऐतिहासिक बनाने के मद्देनजर युवा जदयू ने सभी जिलों में बैठक आयोजित कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित किया है. उन्होंने दूसरी कमेटी का विस्तार करते हुए बताया कि चार जिलाध्यक्ष, 10 उपाध्यक्ष, दो संगठन सचिव, नौ महासचिव, 25 सचिव बनाये गये हैं. आगामी 21 जनवरी को युवा जदयू के राज्य कार्यकारिणी की बैठक पटना के दरोगा राय पथ स्थित पटेल सेवा संघ के सभागार में आयोजित होगी.