Advertisement
बिहार की सभी पुलिस लाइनों में एक साथ देर रात तक छापे
पटना : पटना समेत प्रदेश के सभी जिलों में स्थित पुलिस लाइनों में गुरुवार की देर रात एक साथ पुलिस के विशेष दस्ते ने छापेमारी की. पटना पुलिस लाइन में खुद एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने छापेमारी का नेतृत्व किया. जिलों से आयी रिपोर्ट के अनुसार सभी पुलिस लाइनों में एक-एक बैरक की तलाशी देर रात […]
पटना : पटना समेत प्रदेश के सभी जिलों में स्थित पुलिस लाइनों में गुरुवार की देर रात एक साथ पुलिस के विशेष दस्ते ने छापेमारी की. पटना पुलिस लाइन में खुद एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने छापेमारी का नेतृत्व किया. जिलों से आयी रिपोर्ट के अनुसार सभी पुलिस लाइनों में एक-एक बैरक की तलाशी देर रात तक चलती रही. इस दौरान स्निफर डॉग की मदद ली गयी. पुलिस को शक था कि पुलिस लाइन भी शराब की बिक्री का केंद्र बनती जा रही है. एडीजी (विधि-व्यवस्था) अमित कुमार ने बताया कि सभी पुलिस लाइनों में जांच की जा रही है. इसकी जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षकों की दी गयी है.
दो दिन पहले पटना पुलिस लाइन में एक महिला सिपाही के बेटे द्वारा शराब की बिक्री किये जाने की सूचना के बाद सरकार ने इसे गंभीरता से लिया था. बताया जा रहा है कि सरकार की हरी झंडी मिलते ही सभी पुलिस लाइनों में एक साथ छापेमारी का निर्णय लिया गया.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पिछले कुछ समय से पुलिस मुख्यालय को अफसरों को पुलिस लाइन में अवांछित गतिविधियों की सूचना मिल रही थी. लिहाजा गुरुवार की रात नौ बजे के बाद एक साथ प्रदेश की सभी पुलिस लाइनों में विशेष अफसरों के जांच दल ने धावा बोला. सभी जांच दलों में विशेष सशस्त्र बल के जवान और पुलिस के अाला अफसर शामिल किये गये. इस एक्शन की प्लानिंग पुलिस मुख्यालय से की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement