पटना : कृषि मंत्री डाॅ प्रेम कुमार ने बताया कि पहले चरण में जैविक कॉरिडोर के रूप में 13 जिलों पटना, नालंदा, भोजपुर, बक्सर, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, खगड़िया, मुंगेर, कटिहार एवं भागलपुर में योजना शुरू की गयी है़ इन जिलों में कुल 21,000 एकड़ में जैविक खेती की जायेगी़ उन्होंने बताया कि इस योजना के दूसरे चरण में राज्य के अन्य शेष 25 जिलों में 20,000 एकड़ भूमि पर जैविक खेती की शुरुआत की जायेगी़
BREAKING NEWS
दूसरे चरण में 20 हजार एकड़ में होगी जैविक खेती : डाॅ प्रेम
पटना : कृषि मंत्री डाॅ प्रेम कुमार ने बताया कि पहले चरण में जैविक कॉरिडोर के रूप में 13 जिलों पटना, नालंदा, भोजपुर, बक्सर, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, खगड़िया, मुंगेर, कटिहार एवं भागलपुर में योजना शुरू की गयी है़ इन जिलों में कुल 21,000 एकड़ में जैविक खेती की जायेगी़ उन्होंने बताया कि इस […]
इसके अलावा उर्वरकों एवं कीटनाशियों पर किसानों की निर्भरता कम करने के लिए वर्मी कंपोस्ट पीट का निर्माण, गोबर/बायो गैस, हरी खाद योजना, वर्मी कंपोस्ट उत्पादन इकाई एवं जैव उर्वरक उत्पादन इकाई के निर्माण पर भी कार्य किया जा रहा है. कृषि मंत्री ने बताया कि वित्त वर्ष 2019–20 में 1.22 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हरी खाद को उगाया गया.
अगले वित्त वर्ष 2020–21 में 6.38 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में हरी खाद योजना का लक्ष्य तय किया गया है़ वर्ष 2018–19 में 1.11 लाख मीटरिक टन वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन हुआ, जिसका उपयोग जैविक खेती में किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement