पटना : पहली बार बिहार में होनेवाली महिला टी-20 चतुष्कोणीय सीरीज के लिए सभी तैयारी बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने पूरी कर ली है. गुरुवार को सीरीज का आगाज ऊर्जा स्टेडियम में सुबह 9:45 बजे इंडिया ए व बांग्लादेश के बीच मैच से होगा. दूसरा मैच दोपहर 1:45 बजे से इंडिया बी व थाईलैंड के बीच होगा.
Advertisement
इंडिया ए और बांग्लादेश के मुकाबले से होगा महिला टी-20 का आगाज
पटना : पहली बार बिहार में होनेवाली महिला टी-20 चतुष्कोणीय सीरीज के लिए सभी तैयारी बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने पूरी कर ली है. गुरुवार को सीरीज का आगाज ऊर्जा स्टेडियम में सुबह 9:45 बजे इंडिया ए व बांग्लादेश के बीच मैच से होगा. दूसरा मैच दोपहर 1:45 बजे से इंडिया बी व थाईलैंड के बीच […]
चारों टीमों के खिलाड़ियों ने बुधवार को मोइनुल हक स्टेडियम और ऊर्जा स्टेडियम में जमकर अभ्यास किया. इंडिया ए व थाईलैंड की टीम ने ऊर्जा स्टेडियम में अलग-अलग सत्रों में अभ्यास किया और मैच में उतरने से पहले अपनी रणनीति बनायी. इंडिया बी व बांग्लादेश की टीम ने मोइनुल हक स्टेडियम में अपने कोचों की देखरेख में अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया.
ऊर्जा स्टेडियम में आज सुबह 9:45 से शुरू होगा मैच
इंडिया ए की कप्तान देविका वैद्य सीनियर टीम से अब तक नौ वनडे और एक टी-20 मैच चुकी हैं. वहीं इंडिया बी की कप्तान ऑफ स्पिनर स्नेह राणा सीनियर टीम से सात वनडे और पांच टी-20 मैचों में हिस्सा ले चुकी हैं.
मैच के लिए बीसीसीआइ मैच रेफरी विजयालक्ष्मी, अंपायर अभिरोपे सूद और अनमोल शारदा, ऑनलाइन स्कोरर दीपक सेठी, मैनुअल स्कोरर नीतीश कुमार (बिहार), वीडियो एनालिस्ट संजय कुमार, सुजीत कुमार (बिहार) को प्रतिनियुक्त किया है. टीमों को कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए इंडिया ए टीम की लाइजनिंग ऑफिसर श्वेता सिंह, इंडिया बी की चारूलता, बांग्लादेश की श्रेया सिंह और थाईलैंड की मृणाली शर्मा को बनाया गया है.
बिहार के डीजीपी करेंगे उद्घाटन
सीरीज का उद्घाटन सुबह 8:30 बजे सुबह डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय और ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव व बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के एमडी प्रत्यय अमृत करेंगे. मौके पर बीसीए के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, सचिव संजय कुमार, संयुक्त सचिव कुमार अरविंद, कोषाध्यक्ष आशुतोष नंदन सिंह, जिला संघों के प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement