31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : 17 को मानव शृंखला का फाइनल रिहर्सल

पटना : पटना जिला में 19 जनवरी को 708 किलोमीटर मानव शृंखला बनायी जायेगी. मेन रूट राजेंद्र पुल (मोकामा) से कोईलवर पुल, बिहटा तक 167 किमी, सब रूट 256 किमी व अन्य रूट पर 285 किमी मानव शृंखला बनायी जायेगी. सोमवार को जिलाधिकारी कुमार रवि ने समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जल-जीवन-हरियाली, नशामुक्ति, बाल विवाह […]

पटना : पटना जिला में 19 जनवरी को 708 किलोमीटर मानव शृंखला बनायी जायेगी. मेन रूट राजेंद्र पुल (मोकामा) से कोईलवर पुल, बिहटा तक 167 किमी, सब रूट 256 किमी व अन्य रूट पर 285 किमी मानव शृंखला बनायी जायेगी. सोमवार को जिलाधिकारी कुमार रवि ने समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जल-जीवन-हरियाली, नशामुक्ति, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन के समर्थन में आयोजित राज्य व्यापी मानव शृंखला की तैयारियों की समीक्षा बैठक की.
बैठक में एसएसपी उपेंद्र शर्मा, उप विकास आयुक्त सुहर्ष भगत, यातायात एसपी डी अमरकेश, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी जैनेंद्र कुमार, अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था कृष्ण कन्हैया प्रसाद, अपर जिला दण्डाधिकारी सामान्य विनायक मिश्रा, अपर समाहर्त्ता राजस्व राजीव कुमार श्रीवास्तव, अपर जिला दण्डाधिकारी आपूर्ति निर्मल कुमार वर्मा, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी, नजारत उप समाहर्त्ता राजेश कुमार उपस्थित थे.
हर एक किलोमीटर पर होगा सेक्टर : बैठक में हुए निर्णय के अनुसार मानव शृंखला को लेकर प्रत्येक किमी पर एक सेक्टर बनाया जायेगा.
जिसमें एक सेक्टर पदाधिकारी व एक पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की जायेगी. इसके साथ ही 200-200 मीटर पर सब सेक्टर होगा, जिसमें एक कॉर्डिनेटर एवं एक सब कॉर्डिनेटर को प्रतिनियुक्त किया जायेगा. इसके साथ ही हर सेक्टर पर एक मेडिकल कैंप बनाया जायेगा. इसमें जीवन रक्षक दवाओं के साथ चिकित्साकर्मी मौजूद रहेंगे.
बनेंगे अस्थायी यूरिनल व टॉयलेट
मानव शृंखला की फाइनल रिहर्सल 17 जनवरी को गांधी मैदान इलाके की जायेगी. इसके लिए आवश्यक व्यवस्था करने का भी निर्देश डीएम कुमार रवि ने अपने मातहतों को दिया है. गांधी मैदान के अंदर व बाहर अस्थायी यूरिनल व टॉयलेट की व्यवस्था करने का निर्देश डीएम ने पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को दिया है. इसके साथ ही गांधी मैदान में पांच मेडिकल कैंप, नियंत्रण कक्ष में एक मेडिकल कैंप व चार मेडिकल कैंप बिहार के नक्शा के चारों दिशाओं में सभी आवश्यक दवाओं एवं उपकरण के साथ व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया है.
बिहार के नक्शे से निकलेगी चार शृंखला
जिलाधिकारी ने बताया कि गांधी मैदान के अंदर बिहार के नक्शे का निर्माण चूने व रस्सी से किया जायेगा. इस पर मानव शृंखला का निर्माण होगा. बिहार के नक्शे से चार शृंखला गेट संख्या एक, पांच, सात व 10 तक जायेंगे, जो बाहर निकलकर जिले के चार दिशाओं में मानव शृंखला के रूप में बढ़ते चले जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें