17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नमामि गंगे प्रोजेक्ट : तीन एसटीपी ही तैयार, नेटवर्किंग बाकी, जून 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य

भात रंजन, पटना : नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत करमलीचक, सैदपुर व बेऊर एसटीपी का काम शत-प्रतिशत पूरा कर लिया गया है. बुडको का दावा है कि मार्च में बेऊर एसटीपी तक वार्ड संख्या 10 व 11 का गंदा पानी पहुंचने लगेगा, जिसके सहारे एसटीपी शुरू कर दी जायेगी. शत-प्रतिशत एरिया को जून 2021 तक […]

भात रंजन, पटना : नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत करमलीचक, सैदपुर व बेऊर एसटीपी का काम शत-प्रतिशत पूरा कर लिया गया है. बुडको का दावा है कि मार्च में बेऊर एसटीपी तक वार्ड संख्या 10 व 11 का गंदा पानी पहुंचने लगेगा, जिसके सहारे एसटीपी शुरू कर दी जायेगी. शत-प्रतिशत एरिया को जून 2021 तक कवर करने का लक्ष्य निर्धारित है. इधर योजना स्वीकृति के 31 महीने बाद भी पहाड़ी एसटीपी का सिर्फ 45 फीसदी ही काम पूरा किया जा सका है. हालांकि नेटवर्क व हाउस कनेक्शन का काम अभी बाकी है.

गौरतलब है कि घरों से निकलने वाला गंदा पानी साफ होकर गंगा में गिरे या सिंचाई योग्य बनाया जाये, इसको लेकर नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत चार सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) और सीवरेज नेटवर्क पाइप बिछाने का काम चल रहा है. इन योजनाओं की स्वीकृति जुलाई, 2014 से मई, 2017 के बीच दी गयी.
पहाड़ी एसटीपी का 45 फीसदी ही हुआ काम
पहाड़ी एसटीपी की योजना 191.61 करोड़ की लागत से पूरी करनी है. इसकी स्वीकृति मई, 2017 में दी गयी. लेकिन, स्वीकृति के 31 महीने बाद भी सिर्फ 45 फीसदी ही काम पूरा किया जा सका है. पहाड़ी सीवरेज नेटवर्क योजना को दो फेजों फेज-4 और फेज-5 में बनाया गया है.
फेज-चार में 184.86 करोड़ की लागत से 87.69 किमी पाइपलाइन बिछानी है, जिसमें करीब 55 प्रतिशत ही काम पूरा किया जा सका है. वहीं, फेज-पांच में 356.37 करोड़ की लागत से 115.93 किमी पाइपलाइन बिछानी है, जिसमें सिर्फ 27 किमी ही पाइप बिछायी जा सकी है. इन दोनों योजनाओं को मई, 2021 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
एक नजर में एसटीपी की स्थिति
योजना लागत क्षमता काम पूरा लक्ष्य
करमलीचक एसटीपी 77.04 करोड़ 37 एमएलडी 100 प्रतिशत पूरा
बेऊर एसटीपी 68.16 करोड़ 43 एमएलडी 100 प्रतिशत पूरा
सैदपुर एसपीटी 184.93 करोड़ 60 एमएलडी 99 प्रतिशत अप्रैल,2020
पहाड़ी एटीपी 191.62 करोड़ 60 एमएलडी 45 प्रतिशत नवंबर, 2020
एक नजर में सीवरेज नेटवर्क की स्थिति
योजना लागत क्षमता काम पूरा लक्ष्य
बेऊर नेटवर्क 225.77 करोड़ 180 किमी 120 किमी अप्रैल, 2020
सैदपुर नेटवर्क 268.63 करोड़ 172 किमी 65 किमी जून, 2021
पहाड़ी नेटवर्क फेज-4 184.86 करोड़ 88 किमी 60 किमी मई, 2021
पहाड़ी नेटवर्क फेज-5 356.37 करोड़ 116 किमी 42 किमी अप्रैल, 2021
करमलीचक नेटवर्क 277.42 करोड़ 96 किमी 51 किमी मई, 2021
हाउस कनेक्शन की स्थिति
नेटवर्क का नाम मकानों कनेक्ट हुए की संख्या मकान
करमलीचक नेटवर्क 38188 3045
बेऊर नेटवर्क 26000 3788
पहाड़ी फेज-चार 12500 2195
पहाड़ी फेज-पांच 22815 1813
सैदपुर नेटवर्क 6700 1016
हाउस कनेक्शन का काम धीमा : बुडको प्रशासन ने नमामि गंगे प्रोजेक्ट की शुरुआत बेऊर एसटीपी व सीवरेज नेटवर्क से की. एसटीपी का काम हो चुका है. लेकिन, 180 किमी में से 120 किमी नेटवर्क पाइप बिछाया गया है. वहीं, सीवरेज नेटवर्क से हाउस के कनेक्शन का काम और धीमा है.
जून तक चारों एसटीपी का काम पूरा करने के साथ-साथ अधिकतर सीवरेज नेटवर्क व हाउस कनेक्शन का काम पूरा कर लिया जायेगा. जलजमाव व एनओसी को लेकर थोड़ा कार्य विलंब हुआ है.
डॉ चंद्रशेखर सिंह, एमडी, बुडको

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें