8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : सृजन घोटाले में 27 के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल

पटना : सीबीआइ ने करोड़ों रुपये के सृजन गबन मामले में मंगलवार को 27 अभियुक्तों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है. उक्त आरोपपत्र भादवि व पीसी एक्ट की विभिन्न धाराओं में सीबीआइ के प्रभारी न्यायिक दंडाधिकारी रवि कुमार की अदालत में दाखिल किया गया. उक्त मामला भागलपुर के कोतवाली थाना में 28 अगस्त, 2017 को […]

पटना : सीबीआइ ने करोड़ों रुपये के सृजन गबन मामले में मंगलवार को 27 अभियुक्तों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है. उक्त आरोपपत्र भादवि व पीसी एक्ट की विभिन्न धाराओं में सीबीआइ के प्रभारी न्यायिक दंडाधिकारी रवि कुमार की अदालत में दाखिल किया गया. उक्त मामला भागलपुर के कोतवाली थाना में 28 अगस्त, 2017 को दर्ज किया गया था. जिसे सीबीआइ ने 12 जून, 2018 को मामला दर्ज करते हुए अनुसंधान प्रारंभ किया, तो पाया कि अभियुक्तों ने अपने पद का दुरूपयोग कर बैंककर्मियों व डीडीसी भागलपुर कर्मियों के सहयोग से 36 बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से फर्जी तरीके से सृजन के खाते में डालकर 23 करोड़ 74 लाख की सरकारी राशि का गबन कर आपस में बंदरबांट कर ली.
सीबीआइ ने जिन अभियुक्तों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है, उनमें सृजन की प्रबंधक सरिता झा, महासचिव रजनी प्रिया, सृजन की संयोजिका स्वर्गीय मनोरमा देवी के पुत्र अमित कुमार, नालू परियाल, बिपिन कुमार, लिपिक अजय कुमार पांडे, इंडियन बैंक के सहायक प्रबंधक प्रवीण कुमार व रामकृष्ण झा, बैंक ऑफ बड़ौदा के संयुक्त प्रबंधक वरुण कुमार, डीडीसी भागलपुर के नाजिर अरुण कुमार, बैंक ऑफ बड़ौदा के मुख्य प्रबंधक नवीन कुमार साहा, क्लर्क संत कुमार सिन्हा, इंडियन बैंक के सहायक प्रबंधक दिनका टिग्गा, सहायक हरे कृष्ण अदक, इंडियन बैंक के मुख्य प्रबंधक देव शंकर मिश्रा, इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक सुमित कुमार, सुजीत राहा, इंडियन बैंक के सहायक शाखा प्रबंधक संजीव कुमार, इंडियन बैंक के प्रबंधक अशोक कुमार अस्थाना, सहायक प्रबंधक प्रद्वित विश्वास, बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक आनंद चंद घघइ, मुख्य प्रबंधक प्रेम कुमार सिन्हा, सहायक प्रबंधक शंकर कुमार दास, मुख्य प्रबंधक सुजीत कुमार श्रीवास्तव, शाखा प्रबंधक तपन कुमार राय, इंडियन बैंक के क्लर्क एजाज अहमद, डीडीसी कार्यालय भागलपुर का नाजिर अमरेंद्र कुमार शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें