14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार सरकार के मंत्री ने तेजस्वी को लिखा पत्र, मनोहर पोथी भेजकर कार्यकर्ताओं को साक्षर करने की दी सलाह

पटना : बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को चिट्ठी लिखकर उनके कार्यकर्ताओं को साक्षर करने की सलाह दी है. इसके लिए चिट्ठी के साथ आदर्श मनोहर पोथी और ऑल इन वन नामक पुस्तक भी भेजी है. तेजस्वी से उन्होंने कहा है कि कार्यकर्ताओं […]

पटना : बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को चिट्ठी लिखकर उनके कार्यकर्ताओं को साक्षर करने की सलाह दी है. इसके लिए चिट्ठी के साथ आदर्श मनोहर पोथी और ऑल इन वन नामक पुस्तक भी भेजी है. तेजस्वी से उन्होंने कहा है कि कार्यकर्ताओं को साक्षर करने की शुरुआत मनोहर पोथी के पृष्ठ संख्या 25 पर लिखे प्रार्थना हे प्रभु आनंद दाता से करें.

पत्र में नीरज कुमार ने लिखा है कि राजनैतिक विरोधी रहने के बावजूद सलाह देना धर्म होता है. राजनैतिक ज्ञान से पहले साक्षर या अक्षर ज्ञान का होना जरूरी है. इसे लेकर पुस्तक भेज रहा हूं. इस पत्र में मंत्री नीरज कुमार ने तेजस्वी से कहा है कि वे अपने कार्यकर्ताओं को शाब्दिक ज्ञान सिखाने के लिए अपने वेतन से शिक्षक नियुक्त करें. साथ ही पोस्टर बनाने में लगे हुए कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करवायें.

गौरतलब है कि इन दिनों बिहार में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच पोस्टर वार चल रहा है. जदयू की ओर से पिछले दिनों 15 साल राजद शासन बनाम 15 साल एनडीए सरकार का पोस्टर लगाया गया था. इसमें राजद के 15 साल के शासन के दौरान हुए अपराध समेत अन्य कार्यों को दिखाया गया था. वहीं इसके जवाब में राजद की ओर से भी पोस्टर लगाया गया. उसमें नीति आयोग की रिपोर्ट का जिक्र कर नीतीश सरकार पर निशाना साधा गया था. इस पोस्टर में जो बातें लिखी गयी थीं उनमें कई शाब्दिक गड़बड़ियां थी. मंत्री नीरज कुमार ने उन्हीं गलतियों का जिक्र करते हुए तेजस्वी यादव को यह पत्र और पुस्तकें भेजी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें