Advertisement
दारोगा भर्ती परीक्षा : प्रश्न-पुस्तिका को सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले नौ पर एफआइआर
पटना : दारोगा और सहायक जेलर भर्ती परीक्षा के दौरान 22 दिसंबर को प्रश्नों को सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले नौ उम्मीदवारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा 2446 रिक्त पदों के लिए 22 दिसंबर को 36 जिलों में परीक्षा आयोजित की गयी थी. कुछ उम्मीदवारों ने […]
पटना : दारोगा और सहायक जेलर भर्ती परीक्षा के दौरान 22 दिसंबर को प्रश्नों को सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाले नौ उम्मीदवारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा 2446 रिक्त पदों के लिए 22 दिसंबर को 36 जिलों में परीक्षा आयोजित की गयी थी.
कुछ उम्मीदवारों ने परीक्षा संपन्न होने के बाद प्रश्न-पुस्तिका को सोशल मीडिया पर अपलोड कर प्रचारित किया .आयोग की टीम ने इसकी जांच की. इसमें नौ अभ्यर्थियों के नाम सामने आये. इनके खिलाफ संबंधित जिलों के थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के ओएसडी अशोक कुमार प्रसाद ने शनिवार को कहा कि परीक्षा के दौरान उत्तर-पुस्तिका की कार्बन प्रति लेकर भागने वाले कुल 31 अभ्यर्थियों के विरुद्ध संबंधित केंद्राधीक्षक के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
जिला पदाधिकारी भोजपुर आरा का प्रतिवेदन प्राप्त हुआ है, जिसमें शरारती मानसिकता वाले परीक्षार्थियों के कारण प्रथम पाली की परीक्षा प्रभावित होना बताया गया है. प्रश्नपत्र के लीक होने की बात निराधार बताया गया है. इस संबंध में नामजद नौ और 50-60 अज्ञात अन्य के विरुद्ध नगर थाना, आरा में प्राथमिक दर्ज की गयी है. वहीं, अाठ एवं अन्य के विरुद्ध नगर थाना, नवादा में प्राथमिकी दर्ज है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement