7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : सब इंस्पेक्टर को आया होश नहीं मिली पिस्टल व गोली

पटना : सड़क दुर्घटना में घायल सब इंस्पेक्टर चंद्रयान मरांडी को शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे होश आ गया. चंद्रयान के होश में आने के बाद पाटलिपुत्र थाने के एसआइ निजी अस्पताल पहुंचे और चंद्रयान का बयान लिया. पुलिस को दिये बयान में सब इंस्पेक्टर ने बताया कि अचानक आंखों के सामने अंधेरा छा […]

पटना : सड़क दुर्घटना में घायल सब इंस्पेक्टर चंद्रयान मरांडी को शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे होश आ गया. चंद्रयान के होश में आने के बाद पाटलिपुत्र थाने के एसआइ निजी अस्पताल पहुंचे और चंद्रयान का बयान लिया. पुलिस को दिये बयान में सब इंस्पेक्टर ने बताया कि अचानक आंखों के सामने अंधेरा छा गया और सामने से आ रही एक चार पहिया गाड़ी ने टक्कर मार दी, जिससे वे सड़क पर गिर गये और सिर में चोट लगने के कारण घटना स्थल पर ही बेहोश हो गये. हालांकि पिस्टल और गोली अब तक बरामद नहीं हुई है. घायल सिपाही के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
किनके हाथ लगी पिस्टल, नहीं मिली जानकारी : बुद्धा कॉलोनी थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर चंद्रायान मरांडी की सर्विस पिस्टल व गोली किसके हाथ लगी, इसकी जानकारी दूसरे दिन भी पुलिस को नहीं मिल पायी है. पुलिस घायल सब इंस्पेक्टर के पिस्टल की तलाश में जुट गयी है. आसपास के इलाके में पुलिस ने छापेमारी की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया. जांच कर रही टीम की मानें, तो शनिवार को घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच करेगी. उल्लेखनीय है कि बुधवार की रात करीब 9:30 बजे पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के गोसाईं टोला में सब इंस्पेक्टर चंद्रयान मरांडी की सड़क दुर्घटना के बाद मौके से सर्विस पिस्टल व मोबाइल लेकर बदमाश फरार हो गये.
पाटलिपुत्र थाना प्रभारी, केपी सिंह ने सब इंस्पेक्टर के बयान पर अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पिस्टल चुरानेवाले बदमाशों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें