Advertisement
पटना : लालू सीएम हाउस से जाते समय मिट्टी तक ले गये थे : सुशील मोदी
डिप्टी सीएम ट्वीट कर राजद अध्यक्ष पर किया हमला पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर मौजूदा समय में टोना-टोटका पर चल रहे राजनीति हंगामे पर लालू प्रसाद पर सीधा हमला किया है. बिहार में 15 साल राज करने वाले लालू प्रसाद को जब जनता ने सत्ता से बाहर किया था. तब […]
डिप्टी सीएम ट्वीट कर राजद अध्यक्ष पर किया हमला
पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर मौजूदा समय में टोना-टोटका पर चल रहे राजनीति हंगामे पर लालू प्रसाद पर सीधा हमला किया है.
बिहार में 15 साल राज करने वाले लालू प्रसाद को जब जनता ने सत्ता से बाहर किया था. तब काफी दिनों तक उन्होंने मुख्यमंत्री आवास नहीं छोड़ा और नीतीश कुमार को सर्किट हॉउस से सरकार चलानी पड़ी थी. जाते समय लालू प्रसाद मिट्टी तक ले गये थे. भूत-प्रेत और तंत्र-मंत्र को मानने वाले लालू प्रसाद ने बाद में एक तांत्रिक को पार्टी का उपाध्यक्ष तक बना दिया था, जिन्हें जनता पर भरोसा नहीं, वे राज्य का भला क्या करेंगे.
डिप्टी सीएम ने कहा कि लालू प्रसाद ने सूर्य ग्रहण में बिस्कुट खाने और सूचना क्रांति को आइटी-वाइटी बताकर मजाक उड़ाते हुए बार-बार साबित किया कि उनकी सोच लालटेन युग वाली है. और इसलिए उन्होंने बिहार का विकास नहीं होने दिया. आज भले ही उनके बेटे चार्टर विमान में केक काट कर बर्थ डे मनाएँ, लेकिन आम जनता के लिए वे बुलेट ट्रेन और मेट्रो रेल तक का विरोध करते हैं. 2020 में लोगों को तय करना है कि बिहार हर घर बिजली, नल का जल, महासेतु, फ्लाइ ओवर और मेट्रो रेल देने वाली सरकार के साथ चलेगा या चरवाहा विद्यालय खोलवाने वालों के साथ.
उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद एक समुदाय को बेवजह डराने के लिए नये नागरिकता कानून पर भूत-प्रेत वाली पुड़िया छिड़कने में लगे हैं, जबकि यह कानून भारत में किसी भी धर्म को किसी भी तरह प्रभावित नहीं करता, न इसमें किसी से नागरिकता छीनने का प्रावधान है.
यह कानून तीन देशों में प्रताड़ित हिंदू-ईसाई-सिख आदि अल्पसंख्यक समुदाय के शरणार्थियों को नागरिकता देने वाला है. इनमें 65 फीसद दलित और आदिवासी समाज से हैं. लालू प्रसाद किसी दलित नेता को शंकराचार्य घोषित कर उसका उपहास तो करा सकते हैं, लेकिन दलितों को देश की नागरिकता देने का विरोध कर रहे हैं.
राज्यपाल से उपमुख्यमंत्री ने की शिष्टाचार मुलाकात
पटना. राज्यपाल फागू चौहान से गुरुवार की शाम राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शिष्टाचार मुलाकात की. उन्होंने राज्यपाल को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं. राज्यपाल चौहान ने उपमुख्यमंत्री मोदी को भी नववर्ष की बधाई एवं शुभकामना दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement