पटना : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से छह से 11 जनवरी तक आयोजित होने वाली जेइइ मेन में दिव्यांगजनों को एक्सट्रा समय मिलेगा. इसको लेकर एनटीए ने नोटिस जारी कर दिया है. जेइइ मेन 2020 परीक्षा (जनवरी) में पहली बार दिव्यांगजनों को एक्सट्रा समय भी मिलेगा.
Advertisement
जेइइ मेन में दिव्यांग परीक्षार्थियों को मिलेगा दो घंटे का अतिरिक्त समय
पटना : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से छह से 11 जनवरी तक आयोजित होने वाली जेइइ मेन में दिव्यांगजनों को एक्सट्रा समय मिलेगा. इसको लेकर एनटीए ने नोटिस जारी कर दिया है. जेइइ मेन 2020 परीक्षा (जनवरी) में पहली बार दिव्यांगजनों को एक्सट्रा समय भी मिलेगा. 40 प्रतिशत या उससे अधिक वाले सभी […]
40 प्रतिशत या उससे अधिक वाले सभी दिव्यांगजन अधिक समय मांग सकते हैं. 2019 तक सहायक रखने वाले दिव्यांगों को ही एक्सट्रा टाइम मिलता था. अब कुल दो घंटे का एक्सट्रा टाइम मिलेगा. मेन की परीक्षा में कुल दो पेपर होते हैं. प्रति पेपर तीन-तीन घंटे का होता है.
दिव्यांगों को तीन घंटे के पेपर में कुल एक घंटा और दूसरे तीन घंटे के पेपर में एक घंटा का अधिक समय मिलेगा. इस अनुसार दोनों पेपर मिला कर दो घंटों का अधिक समय दिव्यांगजनों को मिलेगा. इस बार एनटीए के दिव्यांगजन में तेजाब पीड़िता भी शामिल हैं.
एनटीए के अनुसार केंद्र सरकार ने राइट ऑफ पर्सन विद डिसेबिलिटी 2016 के तहत दिव्यांगजनों को दी जाने वाली सुविधाओं में बदलाव किया था. इसी के तहत छह जनवरी से जेइइ मेन परीक्षा में दिव्यांगजनों को अनुपूरक समय दिया जा रहा है. सहायक रखने व नहीं रखने वाले 40% से अधिक दिव्यांगजनों को अनुपूरक समय मिलेगा.
35 परीक्षार्थियों पर एक जैमर : छह से नौ जनवरी तक दो-दो शिफ्टों में कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी. प्रश्नों में बदलाव के साथ पहली बार आर्किटेक्चर व प्लानिंग के प्रश्नपत्र अलग-अलग होंगे. 35 छात्रों पर एक जैमर सेंटर पर लगा होगा. परीक्षा में मोबाइल, ब्लूटूथ व इलेक्ट्रिाॅनिक डिवाइस लाने पर रोक रहेगी.
आर्किटेक्चर व प्लानिंग का प्रश्नपत्र अलग-अलग होगा : एनटीए के अनुसार जेइइ मेन की परीक्षा में अभी तक प्लानिंग व आर्किटेक्चर की पढ़ाई करने वाले छात्रों को पेपर दो में एक ही प्रश्नपत्र होता था. हालांकि, जेइइ 2020 में आर्किटेक्चर व प्लानिंग का प्रश्नपत्र अलग-अलग होगा. आर्किटेक्चर की पढ़ाई करने वाले छात्रों को 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री व मैथ्स विषयों की पढ़ाई जरूरी है.
बिहार के सात शहरों में आयोजित होगा जेइइ मेन : छह से 11 जनवरी तक आयोजित होने वाली जेइइ मेन के लिए राज्य में 30 से अधिक सेंटर बनाये गये हैं. मेन की परीक्षा बिहार के सात शहरों में ऑनलाइन होगी. पिछली बार नौ शहरों में परीक्षा आयोजित हुई थी. इस बार परीक्षा के लिए पटना, भागलपुर, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया व आरा में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement