31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

100 पुरुष शिक्षकों पर 21 महिला शिक्षक

पटना : प्रदेश में उच्च शिक्षा संस्थानों में महिला शिक्षकों की भागीदारी 21 फीसदी है. यह चिंताजनक है. यह देखते हुए कि प्रदेश में प्रति सौ पुरुष शिक्षकों पर केवल 21 महिलाएं हैं. हालांकि, देश में प्रति सौ पुरुष शिक्षक पर महिला शिक्षकों की संख्या 73 है. महिलाओं में भी आरक्षित और अल्पसंख्यक वर्ग की […]

पटना : प्रदेश में उच्च शिक्षा संस्थानों में महिला शिक्षकों की भागीदारी 21 फीसदी है. यह चिंताजनक है. यह देखते हुए कि प्रदेश में प्रति सौ पुरुष शिक्षकों पर केवल 21 महिलाएं हैं. हालांकि, देश में प्रति सौ पुरुष शिक्षक पर महिला शिक्षकों की संख्या 73 है. महिलाओं में भी आरक्षित और अल्पसंख्यक वर्ग की महिलाओं की भागीदारी और भी कम है.

कुल महिला शिक्षकों में इस वर्ग की महिला शिक्षकों की संख्या केवल 45 फीसदी है. हालांकि, आबादी के हिसाब से इस वर्ग की भागीदारी इससे काफी अधिक होनी चाहिए. इन तथ्यों का खुलासा मानव संसाधन विकास मंत्रालय की तरफ से प्रकाशित ऑल इंडिया सर्वे ऑन हायर एजुकेशन 2019 की रिपोर्ट से हुआ है.
हालांकि, सामाजिक ढांचे के हिसाब से आंकड़ों का आकलन किया जाये तो बिहार में कुल शिक्षकों में आरक्षित और अल्पसंख्यक वर्ग मसलन अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग, पीडब्ल्यूडी, मुस्लिम और दूसरे अल्पसंख्यक वर्ग की हिस्सेदारी 50% है. इसे कुछ हद तक संतोषजनक माना जा सकता है. फिलहाल महिला सशक्तीकरण के लिहाज से गैर सवर्ण महिला शिक्षकों की आबादी जरूर झटका है.
उल्लेखनीय है कि प्रदेश भर की उच्च शिक्षण संस्थाओं में कुल शिक्षकों की संख्या 26450 है. इनमें पुरुष शिक्षकों की संख्या 20888 और महिला पुरुषों की संख्या केवल 5562 है. देश के उच्च शिक्षण संस्थाओं में कुल शिक्षकों की संख्या 1416299 है. इनमें 56.8 फीसदी पुरुष शिक्षक और महिला शिक्षकों की संख्या करीब 42.2 फीसदी है. राष्ट्रीय परिदृश्य के हिसाब से बिहार में महिला शिक्षकों की संख्या करीब 21 फीसदी कम है.
आरक्षित वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग के शिक्षकों की कम भागीदारी
अनुसूचित
कुल शिक्षक 1104
पुरुष शिक्षक930
महिला शिक्षक174
अनुसूचित जनजाति
कुल शिक्षक 174
पुरुष शिक्षक92
महिला शिक्षक82
ओबीसी
कुल शिक्षक 9418
पुरुष शिक्षक 7760
महिला शिक्षक1658
पीडब्ल्यूडी
कुल शिक्षक 111
पुरुष शिक्षक96
महिला शिक्षक15
मुस्लिम
कुल शिक्षक 2290
पुरुष शिक्षक1912
महिला शिक्षक378
अन्य अल्पसंख्यक
कुल शिक्षक 313
पुरुष शिक्षक 123
महिला शिक्षक 190
बिहार में कुल शिक्षकों में आरक्षित वर्ग की 40 फीसदी और अल्पसंख्यक शिक्षकों हिस्सेदारी है पांच फीसदी
ये सभी आंकड़े ऑल इंडिया सर्वे ऑन हायर एजुकेशन 2019 की रिपोर्ट पर आधारित हैं
प्रदेश के उच्च शिक्षण संस्थाओं में सवर्ण शिक्षकों की संख्या – 13040
आरक्षित वर्ग एवं अल्पसंख्यक शिक्षकों की संख्या- 13410
प्रदेश में कुल
महिला शिक्षकों की संख्या- 5562

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें