Advertisement
बिहार में घटा बीज उत्पादन बाजार में बढ़ी कालाबाजारी
पटना : बीते पांच वर्षों के दौरान राज्य में बीज उत्पादन की मात्रा घटी है. कृषि विभाग के बीज निगम की छह प्रसंस्करण संयंत्र क्षमता से कम उत्पादन कर रहे हैं. वहीं दूसरी तक बीज को लेकर बाजार पर बढ़ती निर्भरता के कारण बाजार में बीज बेचने वाली प्राइवेट एजेंसियों ने कालाबाजारी करने का काम […]
पटना : बीते पांच वर्षों के दौरान राज्य में बीज उत्पादन की मात्रा घटी है. कृषि विभाग के बीज निगम की छह प्रसंस्करण संयंत्र क्षमता से कम उत्पादन कर रहे हैं.
वहीं दूसरी तक बीज को लेकर बाजार पर बढ़ती निर्भरता के कारण बाजार में बीज बेचने वाली प्राइवेट एजेंसियों ने कालाबाजारी करने का काम भी शुरू कर दिया है. कृषि विभाग की ओर से राज्य भर के 89 ऐसे एजेंसियों को चिह्नित किया गया है, जो लंबे समय से विभाग के निर्देश के बावजूद अपने बीज के नमूनों की जांच नहीं करा रहे और ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी कर मनमाने तरीके से बीच का व्यवसाय कर रहे है. कृषि विभाग के निदेशक ने इन सभी एजेंसियों को नोटिस जारी कर कहा है कि एजेंसी स्पष्टीकरण का जवाब दें. आखिर क्यों नहीं अब तक संकर धान, मक्का प्रभेदों के बीज नमूना अभी तक बसोका के निदेशक को जांच के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया? ऐसे में क्यों नहीं बीज बिक्री पर रोक लगा दी जाये?
उन्होंने ऐसे एजेंसियों को इस वर्ष छह जनवरी तक अंतिम रूप से बीज के नमूने जांच के लिए उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं. एक वर्ष से विभाग की कई मासिक बैठकों में एजेंसियों को बीज के नमूनों की जांच कराने को कहा जाता रहा है. विभाग की ओर से जिन एजेंसियों को नोटिस जारी किया गया है, उनमें 43 पटना जिले के हैं.
ऐसे घटा उत्पादन
वित्तीय वर्ष 2016-17 : इस वर्ष कुल 225470.13 क्विंटल बीज का था. इसमें धान की 91220.70 क्विंटल, खरीफ के दलहन और तेलहन 689.56 क्विंटल, गेहूं 129476.33 क्विंटल और रबी में दलहन तेलहन 4083.54 क्विंटल बीज का उत्पादन हुआ था.
वित्तीय वर्ष 2017-18 : इस वर्ष कुल 184383.86 क्विंटल बीज का था. इसमें धान की 56699 क्विंटल, खरीफ के दलहन और तेलहन 564.26 क्विंटल, गेहूं 124149.54 क्विंटल और रबी में दलहन तेलहन 2971.06 क्विंटल बीज का उत्पादन हुआ था.
वित्तीय वर्ष 2018-19 : इस वर्ष कुल 136431.37 क्विंटल बीज का था. इसमें धान की 69591.00 क्विंटल, खरीफ के दलहन और तेलहन 951.72 क्विंटल, गेहूं 64353.16 क्विंटल और रबी में दलहन तेलहन 1535.49 क्विंटल बीज का उत्पादन हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement