Advertisement
पटना :प्लास्टिक का पाइप दिखाकर एक बदमाश ने दिनदहाड़े बैंक से लूट लिये 9.12 लाख
स्टेशन के पास यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया में 10 मिनट में हुई वारदात पटना : कोतवाली थाने के स्टेशन गोलंबर वीणा सिनेमा हॉल से सटे यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया में मात्र एक नकाबपोश अपराधी ने प्लास्टिक की पाइप से पिस्टल का भय बना कर दिनदहाड़े 9.12 लाख रुपये लूट लिये और फरार हो गया. यह […]
स्टेशन के पास यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया में 10 मिनट में हुई वारदात
पटना : कोतवाली थाने के स्टेशन गोलंबर वीणा सिनेमा हॉल से सटे यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया में मात्र एक नकाबपोश अपराधी ने प्लास्टिक की पाइप से पिस्टल का भय बना कर दिनदहाड़े 9.12 लाख रुपये लूट लिये और फरार हो गया. यह घटना मंगलवार की दोपहर तीन बजे दिन की है.
जिस वक्त लूट की वारदात हुई, उस समय बैंक की सुरक्षा के लिए कोई गार्ड नहीं था. वारदात को अंजाम देने में सिर्फ 10 मिनट लगे. लूट की यह घटना इस तरह हुई कि बैंक में मौजूद बैंक के एजीएम को इसकी भनक तक नहीं लग सकी. हो-हल्ला होने पर चैंबर से बाहर निकलने पर इसकी जानकारी हुई. इधर, लूट की जानकारी मिलने पर कोतवाली थाने की पुलिस पांच मिनट के अंदर पहुंच मौके पर पहुंच गयी थी, तब तक अपराधी भाग चुका था.
पुलिस ने बैंक में पूछताछ की और डॉग स्क्वायड से जांच करायी गयी. एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. सिटी एसपी मध्य के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर दी गयी है. एसएसपी ने बताया कि बैंक में सुरक्षा गार्ड की गैर मौजूदगी की जांच भी करायी जायेगी.
बैंक में अकेले घुसा और दी गोली मारने की धमकी : बताया जाता है कि तीन बजे दिन में बैंक स्टाफ लंच करने के बाद अपनी-अपनी जगह पर बैठे थे और काम शुरू किया था. इसी बीच एक लंबे कद का युवक अपने हाथ में पाइप के ऊपर गमछा रख कर अंदर प्रवेश किया. उसने कैश काउंटर संख्या एक पर लाइन में लगे लोगों की ओर तान दिया और कुर्सी पर बैठने के लिए कहा और धमकी दी कि विरोध किया, तो वह गोली मार देगा. ग्राहक डर गये और काउंटर से अलग हट गये.
इसी बीच बिजली गुल हो गयी और पांच मिनट बाद आयी, तो वह काउंटर के पीछे के रास्ते से हेड कैशियर तक पहुंच गया. उसने पिस्तौलनुमा पाइप को तान दिया और रुपये देने को कहा. विकास ने काउंटर पर रखे 9.12 लाख रुपये अपराधी को सौंप दिये. वह रुपयों से भरे झोले को लेकर नीचे उतरा और महावीर मंदिर की ओर पैदल भाग गया.
कैमरे की क्वालिटी सही नहीं रहने से तस्वीर आयी धुंधली
डॉग स्क्वायड ने कीजांच : घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली थाने की पुलिस और एएसपी विधि व्यवस्था स्वर्ण प्रभात पहुंचे. इसके बाद एसएसपी गरिमा मलिक, सिटी एसपी मध्य विनय कुमार तिवारी, ग्रामीण एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के साथ ही पीरबहोर, गांधी मैदान, कदमकुआं, सचिवालय, जक्कनपुर थाना की पुलिस दल-बल के साथ पहुंची. बैंक में डॉग स्क्वायड से भी जांच करायी गयी. लेकिन अपराधी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.
नहीं बजाया अलार्म
बैंक के अंदर अपराधी घुसा, लेकिन अलार्म नहीं बजाया गया. अपराधी के जाने के बाद बैंक प्रशासन ने फ्रेजर रोड के जोनल कार्यालय के अधिकारियों को जानकारी दी गयी. अधिकारियों ने कोतवाली थाना पुलिस को जानकारी दी. बैंक के एजीएम अमित पालीवाल ने बताया कि घटना की उन्हें जानकारी नहीं हो पायी. इससे वे अलार्म नहीं दबा पाये. उनसे जब अलार्म के मेंटेनेंस व सीसीटीवी कैमरे के संबंध में पूछा गया, तो उन्होंने कुछ जानकारी नहीं दी.
छुट्टी पर थे थानाप्रभारी
सूत्रों के अनुसार कोतवाली थानाध्यक्ष रामाशंकर सिंह फिलहाल निजी कारणों से छुट्टी पर हैं. 31 दिसंबर व 1 जनवरी की सुरक्षा को लेकर कोतवाली थाना के क्विक मोबाइल के जवानों की ड्यूटी 6 बजे शाम से 1 जनवरी के 6 बजे शाम तक लगायी गयी है, जिस कारण कोई भी ड्यूटी पर नहीं था. वे छह बजे शाम से ड्यूटी के लिए अपनी तैयारी कर रहे थे. माना जा रहा है कि नये साल के जश्न के लिए वारदात को अंजाम दिया गया है.
सीसीटीवी कैमरे का लेंस था कमजोर : बैंक के अंदर सुरक्षा में कोई गार्ड नहीं था. सीसीटीवी कैमरे का लेंस काफी कमजोर था. इसके कारण अपराधी की तस्वीर भी धुंधली आयी है. जिस मार्केट में बैंक है, उसमें भी बाहर सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ है. पटना पुलिस अब सरकारी सीसीटीवी कैमरे की मदद से अपराधी की पहचान करने में लगी है. क्योंकि अपराधी के हुलिया के संबंध में जानकारी मिल चुकी है. अपराधी सांवला था और उसकी लंबाई करीब छह फुट थी.
पुलिस को करनी पड़ी काफी मशक्कत, रूट को किया डाइवर्ट : घटना के बाद गोरियाटोली से लेकर स्टेशन गोलंबर तक लोगों की काफी भीड़ जमा हो गयी. इस दौरान पुलिस ने लोगों को हटाने का काफी प्रयास किया. इसके कारण जाम की स्थिति हो गयी थी. चिरैयाटांड़ पुल की ओर से स्टेशन गोलंबर की ओर आने वाले वाहनों को गोरियाटोली मोड़ से आगे बढ़ने पर रोक दिया गया और वहां से ही वापस करा दिया गया.
एक अपराधी से डर गये बैंक के 15 स्टाफ व सात ग्राहक
पटना : जिस समय यह घटना हुई उस समय बैंकमें एजीएम के साथ ही 15 स्टाफ और सात ग्राहक थे. लेकिन उस युवक ने अकेले ही सभी को डरा दिया और किसी की पकड़ने की हिम्मत नहीं हुई. तमाम स्टाफ अपनी ही सीट पर बैठे रहे औरवहां से टस से मस तक नहीं हुए. अपराधी बैंक में अंदर घुसते ही काउंटर नंबर एक पर हेड कैशियर विकास व काउंटर नंबर दो पर कैशियर प्रीति कुमारी को जान सेमारने की धमकी देकर रुपये देने को कहता है. इसका विरोध प्रीति कुमारी करतीहैं और रुपये देने से इन्कार कर देती है. इस परअपराधी ने उसकी ओर हाथ कर गोली मारने की धमकी दी तो वह काउंटर के नीचे छिप गयी.
घटना से पहले करेंसी चेस्ट को भेजे गये थे 54 लाख रुपये : बताया जाता है कि घटना से कुछ घंटे पहले ही बैंक से करेंसी चेस्ट को 54 लाख रुपये भेजे गये थे.
बोले चश्मदीदमैं अपने पैसे को
जमा करने के लिए बैंक में आया था. इसी बीच एक युवक पहुंचा और उसके हाथ में हथियार था. लेकिन गमछी से हाथ को ढक कर रखा था. इसके कारण मैं देख नहीं पाया कि पिस्तौल थी या कुछ और. लेकिन उसने घुसते ही सभी को होशियारी करने पर गोली मारने की धमकी दे दी. इस दौरान धक्का-मुक्की भी की. बैंक में कोई गार्ड नहीं था.
– जीतेंद्र कुमार उर्फ गुज्जु, ग्राहक
वह यकायक बैंक के अंदर पहुंचा और कैश काउंटर पर पहुंच गया. इसके बाद एक-एक आदमी को धमकाना शुरू कर दिया. इसी बीच बिजली गुल हो गयी और जब आयी, तो वह पीछे के रास्ते से काउंटर के अंदर पहुंच गया था.
– संजय कुमार, असिस्टेंट मैनेजर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement