पटना : बेली रोड के समानांतर सड़क निर्माण में अतिक्रमण बड़ी समस्या है. इस वजह से निर्माण गति सुस्त है. इंदिरा भवन से रुकनपुरा तक बननेवाली सड़क के निर्माण में तेजी नहीं आयी है. सड़क निर्माण का एग्रीमेंट हुए छह माह बीतने के बाद भी निर्माण में जो गति आनी चाहिए, उसमें कमी दिख रही है.
Advertisement
बेली रोड के समानांतर सड़क निर्माण में अतिक्रमण बन रहा समस्या, गति सुस्त
पटना : बेली रोड के समानांतर सड़क निर्माण में अतिक्रमण बड़ी समस्या है. इस वजह से निर्माण गति सुस्त है. इंदिरा भवन से रुकनपुरा तक बननेवाली सड़क के निर्माण में तेजी नहीं आयी है. सड़क निर्माण का एग्रीमेंट हुए छह माह बीतने के बाद भी निर्माण में जो गति आनी चाहिए, उसमें कमी दिख रही […]
कुछ इलाके में अतिक्रमण से समस्या हो रही है. कहीं-कहीं सड़क किनारे झोंपड़ी बना कर लोग रह रहे हैं. सड़क निर्माण के लिए जून, 2019 में निर्माण कंपनी के साथ एग्रीमेंट हुआ. 21 माह में काम पूरा करना है. 13 किमी सड़क पर लगभग 86 करोड़ खर्च होंगे.
सड़क की चौड़ाई होगी सात मीटर : पुनाईचक से समनपुरा होते हुए रूकनपुरा तक सड़क की चौड़ाई सात मीटर होगी. अभी साढ़े तीन मीटर चौड़ी सड़क है. सड़क निर्माण के दौरान फुटपाथ, ड्रेनेज आदि का भी निर्माण होगा. विभागीय सूत्रों के अनुसार मुहल्ले के बीच पहले से बनी सड़क पर अतिक्रमण काफी है. सड़क किनारे लोग झुग्गी-झोंपड़ी बना कर रहे रहे हैं. नयी सड़क पुनाईचक, राजवंशीनगर, आइजीआइएमएस, फ्रेंड्स कॉलोनी होते हुए रूकनपुरा से बेली रोड में मिलेगी.
सड़क बनाने का काम कंपनी द्वारा शुरू किया गया है. अतिक्रमण को हटाने का काम हो रहा है.
मो शहाब आलम, नयी राजधानी पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement