31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी में पुलिस बर्बरता के खिलाफ माले का प्रतिवाद मार्च

फुलवारीशरीफ : भाकपा माले ने यूपी सीएम आदित्यनाथ सरकार की दमनकारी नीतियों व यूपी पुलिस के अत्याचार, जनता पर जोर जुल्म का पुरजोर विरोध करते हुए पटना के संपतचक में आक्रोश मार्च निकाला. मार्च सोहगी मोड़ से संपतचक बाजार गोपालपुर थाना होते हुए प्रखंड मुख्यालय तक पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया. संपतचक भाकपा […]

फुलवारीशरीफ : भाकपा माले ने यूपी सीएम आदित्यनाथ सरकार की दमनकारी नीतियों व यूपी पुलिस के अत्याचार, जनता पर जोर जुल्म का पुरजोर विरोध करते हुए पटना के संपतचक में आक्रोश मार्च निकाला. मार्च सोहगी मोड़ से संपतचक बाजार गोपालपुर थाना होते हुए प्रखंड मुख्यालय तक पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया.

संपतचक भाकपा माले के प्रखंड सचिव सत्यानंद कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार जनता पर अत्याचार और पुलिसिया आतंक पर रोक लगाये अन्यथा जन आंदोलन शुरू हो जायेगा. गिरफ्तार प्रदर्शनकारियों को तत्काल रिहा किया जाये.
पुलिस एवं सशस्त्र बलों द्वारा की गयी हिंसा पर रोक लगे. उन्होंने सीएम आदित्यनाथ से इस्तीफे की मांग भी की. सभा व मार्च में रामशृंगार पासवान, धनराज पासवान, सुरेश चंद्र ठाकुर, चंदेश्वर मांझी, संदीप कुमार, योगेंद्र मांझी, पुष्पा देवी, शोभा देवी, सरस्वती देवी, बिजेंद्र पंडित समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.
आज औरंगाबाद जायेगी माले की जांच टीम
पटना. भाकपा-माले की जांच टीम मंगलवार को औरंगाबाद जायेगी. टीम में माले विधायक सुदामा प्रसाद, इंसाफ मंच के राज्य सचिव कयामुद्दीन अंसारी, अनवर हुसैन और औरंगाबाद माले जिला सचिव मुनारिक राम शामिल रहेंगे. राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि सीएए-एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ 21 दिसंबर को बिहार बंद में फुलवारी और औरंगाबाद में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर कहर ढाहा गया था.
इधर, यूपी में आतंक राज के खिलाफ देश भर में भाकपा-माले ने प्रतिवाद विरोध दिवस मनाया. पटना में गांधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति के समक्ष धरना दिया गया. धरना में शामिल नेताओं ने यूपी सरकार की बर्खास्तगी और सीएए-एनआरसी व एनपीआर के खिलाफ हो रहे आंदोलन को दबाने की कोशिशों पर रोक लगाने की मांग की.
भाकपा-माले के नेता केडी यादव, केंद्रीय कमेटी सदस्य सरोज चौबे, शशि यादव, राजाराम, आरएन ठाकुर, शिवसागर शर्मा, उमेश सिंह, मुर्तजा अली, नसीम अंसारी, प्रकाश कुमार, इनौस के बिहार राज्य सचिव सुधीर कुमार आदि नेता मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन एक्टू के राज्य सचिव रणविजय कुमार ने किया.
फतुहा में भी कार्यकर्ताओं ने िकया प्रदर्शन
फतुहा. स्थानीय फतुहा चौराहे पर सोमवार को उत्तर प्रदेश में दमन और आतंक राज के खिलाफ देशव्यापी विरोध मार्च के तहत भाकपा माले ने प्रखंड माले सचिव शैलेंद्र यादव के नेतृत्व में पुतला फूंका.
माले के प्रखंड सचिव शैलेंद्र यादव ने कहा कि केंद्र और राज्यों में बैठी सरकारें लगातार किसान एवं मजदूरों पर काला कानून थोप रही हैं. इस सभा में दीनानाथ केशरी, रवींद्र यादव, मुन्ना पंडित, संगीता देवी, जितेंद्र पासवान, शंभु राम, पप्पू राम, अकलेश पासवान, पंकज यादव, रवींद्र पासवान, गीता देवी, अकली देवी, माया देवी, अनिता देवी समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें