7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : मनेर में दो नावों में टक्कर 11 लोग डूबे, एक लापता

संगम घाट के समीप हुआ हादसा मनेर : संगम घाट के समीप दो नावों की टक्कर में एक नाव पर सवार 11 लोग नाव समेत डूब गये. हालांकि दस लोगों ने तैरकर अपनी जान बचायी. जबकि एक लापता हो गया. लापता मजदूर ललन राय की तलाश के लिए सीओ संजय कुमार झा के नेतृत्व में […]

संगम घाट के समीप हुआ हादसा
मनेर : संगम घाट के समीप दो नावों की टक्कर में एक नाव पर सवार 11 लोग नाव समेत डूब गये. हालांकि दस लोगों ने तैरकर अपनी जान बचायी. जबकि एक लापता हो गया. लापता मजदूर ललन राय की तलाश के लिए सीओ संजय कुमार झा के नेतृत्व में एसडीआरएफ ने पूरे दिन तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. बताया जाता है कि हल्दी छपरा, सातआना निवासी सुग्रीव राय की नाव शाम करीब चार बजे कोइलवर भोजपुर से बालू लोड कर मनेर हल्दी छपरा आ रहा थी.
रामपुर घोघर संगम घाट के पास विपरीत दिशा से बालू खाली कर लौट रही हरदास बीघा की एक नाव अनियंत्रित होकर टकरा गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बालू लोड नाव के ऊपर हरदास बीघा की खाली नाव चढ़ गयी. जिसमें बालू लोड हल्दी छपरा की नाव नदी में डूब गयी. हादसे के बाद हल्दी छपरा की नाव पर सवार सभी 11 मजदूर गंगा में गिर गये. जिनमें से हल्दी छपरा के रहने वाले मजदूर सोहरन महतो, गिरजा ठाकुर, बिगन महतो सहित छह मजदूर तैरकर किसी तरह टक्कर मारने वाली हरदासपुर के नाव पर सवार हो गये. जबकि चार अन्य तैर कर किनारे निकल गये.
वहीं सात आना निवासी रुदल राय का पुत्र ललन राय (42) नदी की धारा में बहकर लापता हो गया. टक्कर मारने वाली नाव पर सवार लोगों ने इन छह मजदूरों की जमकर पिटाई करते हुए दानापुर की ओर गंगा के रास्ते भागने लगे. हालांकि गंगा में पीपा पुल की वजह से रास्ता बंद होने के कारण नाव को वापस कर सभी को साथ लेकर तिवारी घाट डोरीगंज सारण में ले जाकर उतार दिया. दुर्घटना में जान बचने के बाद मार खाये मजदूर अपने घरवालों को फोन से घटना की सूचना दी.
जिसके बाद हल्दी छपरा से कई नावों पर सवार होकर कई लोग सारण जाकर लोगों के साथ दुर्घटना वाली नाव के तीन मजदूरों को उनकी नाव समेत बंधक बनाकर मनेर के हल्दी छपरा ले आये. सूचना पर पहुंची मनेर पुलिस ने तीनों को पकड़ थाना ले आयी है. पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है. वहीं नाव को जब्त कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें