पटना : झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार बनने पर महागठबंधन में शामिल दलों में उत्साह बढ़ गया है. झारखंड में हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री पद पर शपथ लेने पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा ने ट्वीट कर बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि ‘हेमंत सोरेन जी को झारखंड के मुख्यमंत्री पद की और डॉ रामेश्वर उरांव और आलमगीर आलम जी और सत्यानंद भोक्ता को मंत्री पद की शपथ लेने पर बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं.’
श्री @HemantSorenJMM जी को झारखंड के मुख्यमंत्री पद की और @DrRameshwarOra1 जी ,आलमगीर आलम जी और सत्यानंद भोक्ता जी को मंत्री पद की शपथ लेने पर बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Dr. Madan Mohan Jha (@DrMadanMohanJha) December 29, 2019
साथ ही उन्होंने कहा है कि ‘वहां एक नये युग की शुरुआत हुई है. देश की जनता बीजेपी सरकार के झूठे वायदे से तंग आ गयी है. वो बेरोजगारी, महंगाई, आर्थिक मंदी, किसानों की समस्या से त्रस्त है. अब झारखंड में महागठबंधन सरकार बनने के बाद अब अगले साल बिहार में भी गठबंधन सरकार बनेगी.’ उन्होंने कहा कि झारखंड को एक मजबूत एवं स्थायी सरकार देंगे, जो युवाओं, किसान, मजदूर एवं आम जनता की समस्याओं का समाधान करेंगे. कांग्रेस पार्टी के भी दो सदस्य मंत्रिमंडल में शामिल हुए हैं.