Advertisement
पटना : रेरा ने अबू कंस्ट्रक्शन पर दस लाख का ठोका जुर्माना
पटना : रेरा ने शहर के लंगर टोली में बन रहे अबू कंस्ट्रक्शन पर बड़ी कार्रवाई की है. अवैध रूप से बन रहे बड़े भवन पर रेरा ने दस लाख का जुर्माना लगाया है. साथ ही आदेश के 60 दिनों के भीतर राशि जमा करने के निर्देश दिये गये हैं. इसके अलावा रेरा से निगम […]
पटना : रेरा ने शहर के लंगर टोली में बन रहे अबू कंस्ट्रक्शन पर बड़ी कार्रवाई की है. अवैध रूप से बन रहे बड़े भवन पर रेरा ने दस लाख का जुर्माना लगाया है.
साथ ही आदेश के 60 दिनों के भीतर राशि जमा करने के निर्देश दिये गये हैं. इसके अलावा रेरा से निगम से नक्शा पास कराने के भी निर्देश दिये हैं. रेरा की ओर से जुर्माना लगाने के साथ तत्काल रेरा से निबंधन कराने के भी निर्देश दिये गये हैं. गौरतलब है कि लंगर टोली में अबू फकरूद्दीन प्लाजा का निर्माण कराया जा है. नक्शे में स्वीकृत निर्माण से अधिक कंस्ट्रक्शन करने के बाद भी नये निर्माण का अनुमोदन नगर निगम से नहीं लिया गया है.
दो फ्लोर अवैध : कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर दो फ्लोर का निर्माण भी अवैध तरीके से किया गया है. रेरा ने अपने फैसले में लिखा है कि प्लाजा के सातवें व आठवें तल्ले को लेकर नक्शे की स्वीकृति संबंधित प्राधिकार से नहीं ली गयी है.
इसलिए दोनों फ्लोर अवैध है. रेरा के अधिकारियों के अनुसार सुनवाई के दौरान निर्माण कंपनी की ओर से बताया गया कि नगर निगम को इस निर्माण को लेकर लिखित जानकारी दी गयी है, लेकिन स्वीकृत नक्शा नहीं दिखाया गया. रेरा ने जुर्माना लगाने के साथ फिर से नक्शा पास करवाने और समय पर जुर्माना नहीं जमा करने पर दस फीसदी जुर्माना बढ़ाने की बात कही गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement