17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुसरूपुर : दो मंजिला छत पर किशोर को लगी गोली हुई मौत

खुसरूपुर : शनिवार की दोपहर तकरीबन 1:30 बजे खुसरूपुर के जगमालबीघा गांव निवासी उदय कुमार शर्मा के दो मंजिला मकान की छत से अचानक गोली चलने की आवाज सुनायी दी. गोली चलने की आवाज सुन उदय कुमार शर्मा की पत्नी छत पर पहुंची और देखा कि उनका बेटा कन्हैया कुमार (13) खून से लथपथ पड़ा […]

खुसरूपुर : शनिवार की दोपहर तकरीबन 1:30 बजे खुसरूपुर के जगमालबीघा गांव निवासी उदय कुमार शर्मा के दो मंजिला मकान की छत से अचानक गोली चलने की आवाज सुनायी दी. गोली चलने की आवाज सुन उदय कुमार शर्मा की पत्नी छत पर पहुंची और देखा कि उनका बेटा कन्हैया कुमार (13) खून से लथपथ पड़ा था.
बताया जा रहा है कि घटना के पूर्व मृतक कन्हैया कुमार अपने पास के ही रहने वाले उसके दोस्त शिवम उर्फ छोटे छत पर काफी देर तक थे लेकिन घटना के बाद से वह फरार है. बताया जा रहा है कि फरार शिवम उर्फ छोटे बगल की छत को फांद कर फरार हो गया. इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलते ही प्रभारी प्रभार में रहे अशोक कुमार, एसआइ रामाश्रय शर्मा व एएसआइ लालधारी यादव दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. जहां छानबीन के दौरान घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है लेकिन पुलिस को वह पिस्टल नहीं मिली जिससे गोली चली थी. पुलिस के समक्ष मृतक की मां इस घटना के बारे में कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं थी.
बेटे की मौत से उसकी मां बेसुध हो गयी. पुलिस मृतक की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना के एनएमसीएच भेज दिया है. वहां पुलिस को न तो परिजन और न ही आसपास के लोगों ने कुछ बताया. समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजन की तरफ से प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी थी.
पूरे मामले में थाना प्रभारी प्रभार में अशोक कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी. फिलहाल पुलिस फरार अभियुक्त शिवम उर्फ छोटे पिता संजीत शर्मा जो जगमालविघा निवासी है जो घटना के बाद से ही फरार है पुलिस उसको पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें