28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर जल-जीवन-हरियाली जागरूकता रथ को किया रवाना

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद के पास आयोजित कार्यक्रम में जल-जीवन-हरियाली अभियान जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. 19 जनवरी, 2020 को पूर्वाह्न 11.30 बजे से 12 बजे मध्याह्न तक जल-जीवन-हरियाली अभियान, नशा मुक्ति, शराबबंदी, दहेज प्रथा एवं बाल विवाह के विरुद्ध बननेवाली मानव शृंखला को लेकर राज्य […]

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद के पास आयोजित कार्यक्रम में जल-जीवन-हरियाली अभियान जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

19 जनवरी, 2020 को पूर्वाह्न 11.30 बजे से 12 बजे मध्याह्न तक जल-जीवन-हरियाली अभियान, नशा मुक्ति, शराबबंदी, दहेज प्रथा एवं बाल विवाह के विरुद्ध बननेवाली मानव शृंखला को लेकर राज्य के सभी जिलों के लिए एक-एक प्रचार वाहन रथ को रवाना किया गया है. जीपीएस, एलईडी स्क्रीन तथा वीडियो कैमरे से सुसज्जित यह रथ प्रति दिन तीन कार्यक्रमों में भाग लेगा.

सूबे की 300 से अधिक पंचायत वाले जिलों में रथ का परिचालन 24 दिन, 200 से 300 पंचायत वाले जिलों में रथ का परिचालन 20 दिन तथा 200 से कम पंचायत वाले जिलों में रथ का परिचालन 15 दिनों तक कराया जायेगा. इन रथों के माध्यम से इन तीनों अभियानों (जल-जीवन-हरियाली अभियान, नशा मुक्ति और शराबबंदी) के पक्ष में तथा दहेज प्रथा एवं बाल विवाह के विरुद्ध चलाये जानेवाले अभियान के संबंध में लोगों में जागरूकता फैलायेगी. साथ ही मानव शृंखला में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया जायेगा. इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री संजय झा, सूचना एवं जन-संपर्क मंत्री नीरज कुमार समेत सूबे के वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें