पटना : राज्य भर में दिव्यांगों को एक दिन में उनकी विकलांगता का प्रमाणपत्र मिले, इसको लेकर प्रक्रिया सरल की जा रही है. अब एक ही दिन में विकलांगाता प्रमाणपत्र मिल सकेगा.मेडिकल बोर्ड में शामिल चिकित्सक उस रिपोर्ट से अलग कोई और जांच कराना चाहेंगे और संबंधित अस्पताल में उस जांच की व्यवस्था नहीं होगी, तो रिपोर्ट के लिए इंतजार करना पड़ सकता है. दिव्यांगों को एक दिन में प्रमाणपत्र बने, इसके लिए जिलों के सभी अस्पतालों में प्रक्रिया संबंधी पूरी जानकारी लिखित रूप से नोटिस बोर्ड पर टंगी होगी.
Advertisement
दिव्यांगों को एक ही दिन में मिलेगा प्रमाणपत्र
पटना : राज्य भर में दिव्यांगों को एक दिन में उनकी विकलांगता का प्रमाणपत्र मिले, इसको लेकर प्रक्रिया सरल की जा रही है. अब एक ही दिन में विकलांगाता प्रमाणपत्र मिल सकेगा.मेडिकल बोर्ड में शामिल चिकित्सक उस रिपोर्ट से अलग कोई और जांच कराना चाहेंगे और संबंधित अस्पताल में उस जांच की व्यवस्था नहीं होगी, […]
आवेदन जमा करने का भी समय होगा तय
एक दिन में विकलांगता प्रमाणपत्र बनाने वालों को कार्यालय में ही आवेदन भरना होगा. आवेदन के साथ आइडी प्रूफ व आवास का पता अनिवार्य होगा, जो भी अंग विकलांग होगा, उसका तीन फोटो भी आवेदन के साथ ही जमा करना पड़ेगा.
राज्य नि:शक्तता आयुक्त शिवाजी कुमार ने बताया कि मोबाइल कोर्ट के माध्यम से एक दिन में विकलांगता प्रमाणपत्र बनाया जाता है. अस्पतालों में कम- से- कम समय लगे, इसको लेकर तैयारी हो रही है. जांच के आधार पर दिव्यांगो को दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement