7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NRC पर जदयू की मांग, NDA की बुलायी जाये बैठक

पटना : नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ शनिवार को राजद की ओर से बिहार बंद का कराया गया था. इस दौरान पूरे प्रदेश में जमकर हिंसा हुई थी.सीएए के खिलाफ देशभर में हो रहे विरोध-प्रदर्शन के बीच जदयू के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद केसी त्यागी ने बड़ा बयान दिया है. केसी त्यागी ने […]

पटना : नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ शनिवार को राजद की ओर से बिहार बंद का कराया गया था. इस दौरान पूरे प्रदेश में जमकर हिंसा हुई थी.सीएए के खिलाफ देशभर में हो रहे विरोध-प्रदर्शन के बीच जदयू के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद केसी त्यागी ने बड़ा बयान दिया है. केसी त्यागी ने भाजपा से एनडीए की एक बैठक बुलाने की मांग की है.भाजपा से आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि एनडीए की एक बैठक बुलायाजाना चाहिए, जिसमें राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर पर चर्चा होनी चाहिए.


इससे पहले जदयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने एनआरसी मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी से सभी दलों के साथ बातचीत कर आम सहमति बनाने की पहल करने की अपील की है. उन्होंने शनिवार को कहा है कि इस मुद्दे को लेकर जदयू सहित असम गण परिषद, शिरोमणि अकाली दल और लोजपा इससे संबंधित राय को अस्वीकार कर चुके हैं. केसी त्यागी ने कहा कि भाजपा के कुछ नेता यह कह रहे हैं कि एनआरसी पूरे देश में लागू होगा. ऐसे में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. इस हालत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सभी दलों से बातचीत कर इस असमंजस की स्थिति को दूर करना चाहिए. गौर हो कि शनिवार को नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ बिहार बंद के दौरान राजद कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों द्वारा पूरे प्रदेश में जमकर हिंसावतोड़फोड़ कियेजानेकी खबरें मिली थी. प्रदर्शनकारियों ने कई जगहों पर आगजनी कीएवं कई वाहनों को फूंक दिया गया था. साथ ही राहगीरों के साथ मारपीट भी की गयी थी.

जनता के बीच स्टैंड क्लीयर करे सरकार : लोजपा
सीएए भले ही संसद के दोनों सदनों से पारित हो गया हो, पर बिहार में भाजपा नेशनल रजिस्टर ऑफ सीटिजन एनआरसी के सवाल पर अलग-थलग पड़ गयी है. एनडीए के सबसे बड़े सहयोगी जदयू के बिहार में एनआरसी लागू करने से इनकार कर दिये जाने के बाद दूसरी सहयोगी लोजपा ने भी अपने हाथ खड़े कर दिये हैं. लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा है कि एनआरसी पर केंद्र सरकार को अपना स्टैंड क्लीयर करनी चाहिये. चिराग ने कहा कि लोकसभा और राज्यसभा में सीएबी के पारित हो जाने के बाद भी देशभर में इस बिल को लेकर विरोध जारी है. उन्होंने सरकार को आम जनता के सामने सीएए और एनआरसी पर अपना स्टैंड बताने को कहा है. लोजपा एनडीए की एक मजबूत घटक दल है.

बिहार में एनडीए के तीन सहयोगी दलों में भाजपा और जदयू के अलावा एक लोजपा भी है. चिराग पासवान ने संसद में सीएबी लाये जाने के पूर्व ही छह दिसंबर को गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर एनडीए की मीटिंग बुलाने की सलाह दी थी. लोजपा के लोकसभा में छह और राज्यसभा में एक सदस्य हैं. इधर, जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने भी शुक्रवार को साफ कर दिया कि वह और उनकी पार्टी बिहार मेंएनआरसी लागू करने के पक्ष में नहीं है. जदयू के भीतर सीएबी को लेकर विरोध था. लेकिन, संसद के दोनों सदनों में जदयू ने सीएबी को लेकर सरकार का साथ दिया है. पर, अबएनआरसी को लेकर जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के क्लीयर स्टैंड के बाद यह साफ हो गया है कि भाजपा इस मुद्दे पर बिहार में अकेले पड़ गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें