पटना : धुंध के कारण पटना एयरपोर्ट की दृश्यता सोमवार की सुबह एक हजार मीटर से नीचे चली गयी. इसके कारण देर से विमानों की लैंडिंग शुरू हुई. पहला विमान सुबह 9.15 में उतरा और उसके बाद उनके देर होने का ऐसा सिलसिला शुरू हुआ जो देर रात तक जारी रहा. इस दौरान पटना से दिल्ली जाने वाला एयर इंडिया का विमान दिल्ली जाने की बजाय वाराणसी डायवर्ट हो गया. शाम 7.32 में यह फ्लाइट पटना से उड़ी थी.
लेकिन दिल्ली पहुंचने की बजाय देर रात तक वाराणसी एयरपोर्ट पर खड़ी थी, जिससे विमान के यात्री परेशान रहे. वाराणसी एयरपोर्ट पर जरूरी सुविधाएं नहीं मिलने के कारण उन्होंने हंगामा भी किया, जिन्हें बाद में सीआइएसएफ और एयर इंडिया के कर्मियों ने शांत कराया. इंडिगो की पटना से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट 6E6325 को खराब मौसम के कारण रद्द करना पड़ा. 15 अन्य विमानों पर भी धुंध का असर दिखा और वे देर से उड़े. दिल्ली के खराब मौसम का असर भी विमानों के देर होने की एक बड़ी वजह रहा और देर होने वाले विमान सबसे अधिक इसी रूट के रहे.
फ्लाइट देरी (घंटा)
G8231 1.40
G82511 1.50
SG8480 1.40
SG8721 1.40
6E2325 1.55
फ्लाइट देरी (घंटा)
6E687 1.50
G8132 2.05
G8134 1.45
SG8483 1.50
G8373 2.40