Advertisement
पटना : टेंट व्यवसाय पर लगने वाली जीएसटी दर होगी कम
पटना : टेंट व्यवसाय पर लगने वाले जीएसटी दर को 18 से घटाकर पांच फीसदी किया जायेगा, ताकि टेंट व्यवसाय से जुड़े लोगों को राहत मिले. ये बातें उद्योग मंत्री श्याम रजक ने शुक्रवार को कहीं. मिलर हाइस्कूल मैदान में ऑल बिहार टेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा तीन दिवसीय टेंट, डेकोर, इलेक्ट्रिक, कैटरिंग, एक्जीबिशन का उद्घाटन […]
पटना : टेंट व्यवसाय पर लगने वाले जीएसटी दर को 18 से घटाकर पांच फीसदी किया जायेगा, ताकि टेंट व्यवसाय से जुड़े लोगों को राहत मिले. ये बातें उद्योग मंत्री श्याम रजक ने शुक्रवार को कहीं.
मिलर हाइस्कूल मैदान में ऑल बिहार टेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा तीन दिवसीय टेंट, डेकोर, इलेक्ट्रिक, कैटरिंग, एक्जीबिशन का उद्घाटन करते हुए श्याम रजक ने कहा कि राज्य सरकार सभी तरह के उद्योगों को प्रोत्साहन दे रही है, ताकि रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सके. उन्होंने कहा कि टेंट उद्योग से जुड़े लोगों को प्रोत्साहन दिया जायेगा. साथ ही इनकी समस्या का भी विधि सम्मत निदान किया जायेगा.
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि आज से कुछ साल पहले सरकारी कार्यक्रम के बाद टेंंट व्यवसायियों का पैसा रोक लिया जाता था. लेकिन, अब वैसा नहीं होगा. इसका फायदा जीएसटी निबंधित कारोबारियों को मिलेगा. एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज कुमार पिंटू ने कहा प्रदर्शनी में बिहार के टेंट, डेकोर, इलेक्ट्रिक, कैटरिंग उद्योग से जुड़े हजारों सदस्य भाग ले रहे हैं. संघ के अंजनी कुमार ने बताया कि इस आयोजन का मकसद बिहार से जुड़े टेंट उद्योग के बंधुओं को वाजिब दामों पर टेंट उद्योग से जुड़े उत्पादों को अपने ही राज्य में उपलब्ध करना है. मौके पर विधायक अरुण कुमार सिन्हा, संजीव चौरसिया, संघ के नौलेज कुमार, निरंजन कुशवाहा पप्पू आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement