पटना : सीएए (नागरिकता संशोधन कानून) व एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर) के खिलाफ गुरुवार को वामपंथी दलों के आह्वान पर कई राजनीतिक पार्टियों व संगठनों के कार्यकर्ताओं ने रेलवे ट्रैक पर उतर कर प्रदर्शन किया. इस दौरान सुबह आठ बजे से ही पूर्व मध्य रेल के बक्सर, राजेंद्र नगर, इस्लामपुर, राजगीर सहित कई स्टेशनों पर ट्रेनें रोकी गयीं, जिससे परिचालन बाधित रहा.
Advertisement
रेलवे ट्रैक पर उतरे प्रदर्शनकारी बाधित रहीं ट्रेनें
पटना : सीएए (नागरिकता संशोधन कानून) व एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर) के खिलाफ गुरुवार को वामपंथी दलों के आह्वान पर कई राजनीतिक पार्टियों व संगठनों के कार्यकर्ताओं ने रेलवे ट्रैक पर उतर कर प्रदर्शन किया. इस दौरान सुबह आठ बजे से ही पूर्व मध्य रेल के बक्सर, राजेंद्र नगर, इस्लामपुर, राजगीर सहित कई स्टेशनों पर […]
पटना में सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी सुबह आठ बजे राजेंद्र नगर टर्मिनल पहुंच गये और रेलवे ट्रैक पर उतर कर केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इसके साथ ही पॉलिटिकल पार्टी वीआइपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी भी टर्मिनल पहुंचे व विरोध प्रदर्शन करने लगे.
इसी दौरान ट्रेन संख्या 63205 किऊल-पटना पैसेंजर मेमू राजेंद्र नगर पहुंची, तो प्रदर्शनकारी ट्रेन के आगे खड़ा होकर नारेबाजी करने लगे. करीब किऊल-पटना पैसेंजर 10 मिनट तक रुकी रही. हालांकि, आरपीएफ ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को ट्रैक से हटाया.
इन ट्रेनों को भी रोका गया
बिहारशरीफ में श्रमजीवी एक्सप्रेस को 15 मिनट, इस्लामपुर स्टेशन पर 6:35 बजे से 7:20 बजे तक 63252 इस्लामपुर-पटना पैसेंजर, जहानाबाद स्टेशन पर ट्रेन संख्या 13244 भभुआ रोड-पटना इंटरसिटी व ट्रेन संख्या 63245 पटना-गया पैसेंजर और बक्सर स्टेशन पर ट्रेन संख्या 13483 मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस को रोका गया. कर्पूरीग्राम स्टेशन पर 10:30 बजे से 12:08 बजे तक ट्रेन संख्या 12553 सहरसा-नयी दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस को रोका गया.
समस्तीपुर मंडल के हरनगर स्टेशन पर ट्रेन संख्या 75280 हरनगर-दरभंगा मेमू, लहेरियासराय स्टेशन पर ट्रेन संख्या 55527 जय नगर-पटना कमला गंगा पैसेंजर, सहरसा स्टेशन पर ट्रेन संख्या 63343 सहरसा-समस्तीपुर पैसेंजर, सहरसा कचहरी स्टेशन पर ट्रेन संख्या 55502 सहरसा-सुपौल पैसेंजर, दरभंगा स्टेशन पर ट्रेन संख्या 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 13225 जय नगर-राजेंद्र नगर इंटरसिटी का परिचालन बाधित किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement