13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों की पढ़ाई होगी बेहतर

पटना : सीबीएसइ स्कूलों के प्रिंसिपल को बेहतर लीडर बनाने के लिए आइआइएम ने शॉर्ट टर्म कोर्स तैयार किया है. आइआइएम ही अब साल में चार बार सीबीएसइ स्कूलों के प्रिंसिपल और टीचर्स को स्ट्रैटजिक मैनेजमेंट की ट्रेनिंग देगा. इसमें प्रिंसिपल्स को टफ-से-टफ सिचुएशन के बीच से भी रास्ता निकालने की ट्रेनिंग दी जायेगी. सीबीएसइ […]

पटना : सीबीएसइ स्कूलों के प्रिंसिपल को बेहतर लीडर बनाने के लिए आइआइएम ने शॉर्ट टर्म कोर्स तैयार किया है. आइआइएम ही अब साल में चार बार सीबीएसइ स्कूलों के प्रिंसिपल और टीचर्स को स्ट्रैटजिक मैनेजमेंट की ट्रेनिंग देगा. इसमें प्रिंसिपल्स को टफ-से-टफ सिचुएशन के बीच से भी रास्ता निकालने की ट्रेनिंग दी जायेगी.

सीबीएसइ ने आइआइएम के साथ मिलकर स्ट्रेटेजिक लीडरशिप फॉर स्कूल्स इन चेंजिंग इन्वायरमेंट प्रोग्राम तैयार किया है. पांच दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल होने के लिए तीन जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं.
इसके लिए आइआइएम अमृतसर, आइआइएम इंदौर, आइआइएम बोधगया, आइआइएम जम्मू, आइआइएम विशाखापट्टनम को सेंटर बनाया गया है. सभी आइआइएम के लिए अलग-अलग फीस तय की गयी है. ट्रेनिंग प्रोग्राम चार से पांच दिनों का होगा. इसकी शुरुआत 15 जनवरी से होने जा रहा है. इसमें शामिल होने के लिए सीबीएसइ ने सभी स्कूलों को पत्र भेजा है. तीन जनवरी तक स्कूल प्रिंसिपल ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
जोन से 25 प्राचार्यों को मिलेगी ट्रेनिंग
सीबीएसइ की तरफ से शुरू होने वाले इस ट्रेनिंग प्रोग्राम को पूरे साल भर के लिए तैयार किया गया है. साल में चार बार ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया जायेगा. आइआइएम अमृतसर में 15 से 19 जनवरी, 20 से 23 मई, 19 से 22 अगस्त और 11 से 14 नवंबर को स्पेशल प्रोग्राम के तहत ट्रेनिंग दी जायेगी. एक बैच में 25 लोगों को ट्रेनिंग मिलेगी. इसके लिए सभी आइआइएम की अलग-अलग फीस तय है. सीबीएसइ ने इस प्रोग्राम के लिए हर जोन से सदस्यों की संख्या निर्धारित कर दी है.
क्लास के दौरान प्रिंसिपल सभी प्रकार की जिम्मेदारियों को उठाते हुए स्कूल में बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने में सफल हो सकेंगे. वहीं, इस ट्रेनिंग के बाद प्रिंसिपल स्कूल मैनेज करने में आने वाली सभी जिम्मेदारियां उठा सकेंगे. पूरी ट्रेनिंग के दौरान सेशन को पांच दिनों में बांटा गया है.
सीबीएसइ ट्रेनिंग एंड स्किल एजुकेशन के डायरेक्टर डॉ विश्वजीत साह ने कहा है कि स्कूलों में कभी अचानक से ऐसी प्रॉब्लम्स आ जाती है कि प्रिंसिपल को बेहतर निर्णय लेने में परेशानी आती है. क्या करना है यह समझ नहीं आता है. इनसे उबरने के लिए उन्हें आइआइएम की ट्रेनिंग दी जायेगी.
फीस देकर ले सकते हैं ट्रेनिंग : चार या पांच दिनों के वर्कशॉप में शामिल होने के लिए सबसे अधिक फीस आइआइएम अमृतसर की है. एक व्यक्ति की फीस 49 हजार रुपये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें