Advertisement
पटना : अंतिम तिमाही में योजनाओं पर खर्च की सीमा हुई निर्धारित
पटना : राज्य सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2019-20 की अंतिम तिमाही के लिए योजनाओं और अन्य मद में खर्च होने वाली राशि की सीमा निर्धारित कर दी है. इसके तहत एक दिसंबर से 31 मार्च के बीच चार महीनों के दौरान इसी निर्धारित सीमा के तहत सरकारी खजाने से राशि की निकासी होगी और […]
पटना : राज्य सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2019-20 की अंतिम तिमाही के लिए योजनाओं और अन्य मद में खर्च होने वाली राशि की सीमा निर्धारित कर दी है. इसके तहत एक दिसंबर से 31 मार्च के बीच चार महीनों के दौरान इसी निर्धारित सीमा के तहत सरकारी खजाने से राशि की निकासी होगी और योजनाओं पर खर्च होगा. वित्त विभाग ने इस मामले को लेकर सभी विभागों के प्रधान सचिव व सचिव समेत अन्य सभी को पत्र लिखा है.
इसमें कहा गया है कि राज्य की अपनी योजनाओं पर फिलहाल 85 प्रतिशत से अधिक राशि खर्च नहीं की जायेगी. इसके अलावा केंद्र प्रायोजित योजनाओं के केंद्रांश और राज्यांश तथा बाह्य संपोषित राज्य स्कीम के अलावा केंद्रीय क्षेत्र स्कीम में सौ प्रतिशत तक राशि खर्च का प्रावधान किया गया है. वहीं, स्थापना एवं प्रतिबद्ध व्यय या गैरयोजना मद में भी सौ प्रतिशत राशि खर्च का निर्धारण किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement