36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल जीवन हरियाली यात्रा :देश को नयी राह दिखायेगी जल जीवन हरियाली योजना : नीतीश कुमार

कैमूर, रोहतास व औरंगाबाद में सीएम कैमूर/रोहतास/औरंगाबाद : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली यात्रा के तीसरे चरण में मंगलवार को कैमूर के औसान व मुंडेश्वरी व रोहतास रोहतास जिले के दिनारा गये. इसके बाद वे औरंगाबाद जिले के कुटुंबा प्रखंड के चिल्हकी बिगहा गांव पहुंचे. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कई योजनाओं का […]

कैमूर, रोहतास व औरंगाबाद में सीएम
कैमूर/रोहतास/औरंगाबाद : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली यात्रा के तीसरे चरण में मंगलवार को कैमूर के औसान व मुंडेश्वरी व रोहतास रोहतास जिले के दिनारा गये. इसके बाद वे औरंगाबाद जिले के कुटुंबा प्रखंड के चिल्हकी बिगहा गांव पहुंचे. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया.
इस मौके पर सीएम ने भभुआ में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 17 नवंबर को दुनिया के सबसे अमीर आदमी बिल गेट‍्स पटना आये थे, उन्हें जलवायु परिवर्तन को लेकर चलाये जा रहे कार्यक्रम जल जीवन हरियाली के विषय में बताया गया, तो आश्चर्यचकित हुए कि बिहार जैसे जगह पर विश्व के लिए गंभीर समस्या के रूप में दिखाई देनेवाला जलवायु परिवर्तन पर काम किया जा रहा है.
उन्होंने यहां से लौटने के बाद एक इंटरव्यू में कहा, कि जलवायु परिवर्तन पर फ्रांस व ब्रिटेन में चर्चा होते मैंने सुनी थी. लेकिन, बिहार के पटना में जलवायु परिवर्तन को लेकर काम हो रहा है. यह काफी आश्चर्यजनक है. उन्होंने कहा कि जल जीवन हरियाली कार्यक्रम पर आगामी तीन सालों में बिहार सरकार की ओर से 24 हजार 500 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.
सीएम ने किया भगवान विष्णु और बुद्ध को नमन
बोधगया (गया) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को महाबोधि मंदिर में बुद्ध को नमन करते हुए बोधिवृक्ष का दर्शन किया व देश-दुनिया में शांति और भाईचारे के लिए प्रार्थना की. गया एयरपोर्ट से सीधे बोधगया पहुंचे सीएम सर्वप्रथम महाबोधि मंदिर गये और यहां मंदिर के गर्भगृह में बुद्ध के समक्ष मत्था टेकते हुए पूजा-अर्चना की. इसके बाद मंदिर की परिक्रमा करते हुए बोधिवृक्ष को नमन किया व कुछ पल के लिए ध्यान भी लगाया. वहीं, विष्णुपद मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद सीएम रात्रि विश्राम को लेकर गया परिसदन रवाना हो गये.
रोपवे निर्माण में देर में मत करिए
भभुआ (कैमूर) : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मुंडेश्वरी में रोपवे निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है. टेंडर भी निकाल दिया गया है.
लेकिन, सिंगल टेंडर आया है. उन्होंने मंच से ही मुख्य सचिव दीपक कुमार को कहा कि रोपवे निर्माण में देर में मत करिए, जल्द से जल्द रोपवे निर्माण के काम को शुरू करिए. उन्होंने कहा कि मैं कई बार मुंडेश्वरी का दर्शन कर चुका हूं. आज उस रंगमंच से जल जीवन हरियाली जैसे अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम के सम्मेलन को संबोधित करने का मौका मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें