Advertisement
पटना : इलेक्ट्रिसिटी एक्ट में संशोधन के विरोध व पुरानी पेंशन के लिए आठ को हड़ताल
कार्य बहिष्कार के दौरान बिजली कर्मचारी कोई कार्य नहीं करेंगे पटना : नेशनल को-आॅर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इंप्लॉइज एंड इंजीनियर्स ( एनसीसीओइइइ ) के आह्वान पर देश के लगभग 15 लाख बिजली कर्मचारी और इंजीनियर आगामी आठ जनवरी को एक दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर जायेंगे. हड़ताल इलेक्ट्रिसिटी एक्ट में किये जा रहे संशोधन एवं […]
कार्य बहिष्कार के दौरान बिजली कर्मचारी कोई कार्य नहीं करेंगे
पटना : नेशनल को-आॅर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इंप्लॉइज एंड इंजीनियर्स ( एनसीसीओइइइ ) के आह्वान पर देश के लगभग 15 लाख बिजली कर्मचारी और इंजीनियर आगामी आठ जनवरी को एक दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर जायेंगे. हड़ताल इलेक्ट्रिसिटी एक्ट में किये जा रहे संशोधन एवं केंद्र व राज्य स्तर पर चल रही निजीकरण की कार्रवाई के विरोध में तथा पुरानी पेंशन बहाली के लिए की जा रही है.
एनसीसीओइइइ ने यह भी एलान किया है कि यदि निजीकरण करने के लिए इलेक्ट्रिसिटी एक्ट में संशोधन करने हेतु आॅर्डिनेंस जारी करने की कोशिश हुई तो बिना और कोई नोटिस दिये देश भर के बिजली कर्मचारी व इंजीनियर उसी समय हड़ताल पर चले जायेंगे .ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन के चेयरमैन शैलेंद्र दुबे ने बताया कि नेशनल को-आॅर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इंप्लॉइज एंड इंजीनियर्स की समन्वय समिति में ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन , ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ पावर डिप्लोमा इंजीनियर्स , इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया (सीटू),ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज (एटक ), इंडियन नेशनल इलेक्ट्रिसिटी वर्कर्स फेडरेशन (इंटक), ऑल इंडिया पावरमेंस फेडरेशन तथा राज्यों की अनेक बिजली कर्मचारी यूनियन सम्मिलित हैं . बिहार में सभी ऊर्जा कंपनियों के तमाम कर्मचारी व इंजीनियर आठ जनवरी को एक दिन का कार्य बहिष्कार करेंगे. कार्य बहिष्कार के दौरान बिजली कर्मचारी कोई कार्य नहीं करेंगे. कोई फाल्ट होने पर उसे एक दिन बाद ही अटेंड किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement