23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरारी मामला : एक कांस्टेबल जंक्शन से लौट आया था

पटना : दिल्ली से फरार विकास सिंह मामले में जांच के दौरान हर दिन नये खुलासे हो रहे हैं. विकास की सुरक्षा में एक पुलिस पदाधिकारी व पांच कांस्टेबल की तैनाती की गयी थी. लेकिन एक कांस्टेबल सौरभ कुमार पटना जंक्शन से ही वापस लौट गया था. इसके बाद विकास को लेकर दारोगा अखिलेश सिंह, […]

पटना : दिल्ली से फरार विकास सिंह मामले में जांच के दौरान हर दिन नये खुलासे हो रहे हैं. विकास की सुरक्षा में एक पुलिस पदाधिकारी व पांच कांस्टेबल की तैनाती की गयी थी. लेकिन एक कांस्टेबल सौरभ कुमार पटना जंक्शन से ही वापस लौट गया था. इसके बाद विकास को लेकर दारोगा अखिलेश सिंह, सिपाही विनोद कुमार, राजेश्वर कुंवर, एजाज खां व सुशील कुमार दिल्ली के निकल गये थे.

सौरभ ने इस संबंध में किसी भी पदाधिकारी को जानकारी नहीं दी. इसका खुलासा एक वायरल ऑडियो से हुआ था और फिर उसके खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसके साथ ही सभी के साथ सौरभ को भी जेल भेज दिया गया था.
सूत्रों के अनुसार ऑडियो में केस में विकास सिंह के साथ दूसरे आरोपित अनिल सिंह के साथ सौरभ के बातचीत की पूरी कहानी थी. इससे भी ही जानकारी मिली थी कि अनिल सिंह विकास से उसी होटल में आ कर मुलाकात करता था. इसके बाद सभी पार्टी करते थे. ऑडियो से यह भी स्पष्ट हुआ है कि मन्नी सिंह व सन्नी सिंह नाम के युवक भी उस दिन होटल में मौजूद थे.
दिल्ली में पहुंची टीम को मिले कई साक्ष्य
पटना पुलिस की टीम दिल्ली के होटल में पहुंची और वहां के स्टाफ से पूछताछ की. जिसमें सारी बातें क्लियर हो चुकी है. इस बात की भी पुष्टि हो गयी कि पुलिसकर्मियों ने विकास सिंह को हथकड़ी नहीं लगायी थी.
उसे खुला छोड़ दिया था और वह आराम से इधर-उधर टहल रहा था. टीम को होटल से कई अहम साक्ष्य हाथ लगे हैं. इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरा का वीडियो फुटेज भी मिल गया है. जिसमें होटल के अंदर हो रही हरकत की सारी तस्वीर है.
एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि एक कांस्टेबल वापस लौट आये थे. लेकिन उन्होंने किसी को कोई जानकारी नहीं दी थी. इसके कारण उन्हें भी आरोपित बनाया गया था. उन्होंने बताया कि टीम जांच कर रही है. इस दौरान कई अहम जानकारियां मिली है. विदित हो कि पांच दिसंबर को विकास सिंह को दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया गया था और वह छह दिसंबर को फरार हो गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें