23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो पुलिसकर्मी हमेशा विकास सिंह के साथ जाते थे दिल्ली

पटना : कई मामलों के आरोपित विकास सिंह के दिल्ली स्थित होटल से फरार होने के मामले में कई राज खुल रहे हैं. साथ रहे पुलिसकर्मियों की विकास सिंह के साथ निकटता जगजाहिर होने के बाद उनको तो जेल भेज दिया गया है. लेकिन, इस खेल में कई और लोग भी शामिल हैं, जो विकास […]

पटना : कई मामलों के आरोपित विकास सिंह के दिल्ली स्थित होटल से फरार होने के मामले में कई राज खुल रहे हैं. साथ रहे पुलिसकर्मियों की विकास सिंह के साथ निकटता जगजाहिर होने के बाद उनको तो जेल भेज दिया गया है. लेकिन, इस खेल में कई और लोग भी शामिल हैं, जो विकास सिंह की अप्रत्यक्ष रूप से मदद करते थे.

सूत्रों के अनुसार जब भी विकास सिंह को दिल्ली में तीस हजारी कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जाता था, तो पुलिसकर्मी सुशील कुमार सिंह व राजेश्वर की ही ड्यूटी लगती थी. इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं? यह तभी संभव है, जब ड्यूटी लगाने वाले कोई पुलिस पदाधिकारी भी शामिल हो. ऐसा इसलिए किया जाता था, ताकि विकास सिंह से रुपये लेकर उसे मौज-मस्ती के लिए फ्री छोड़ा जा सके.
हालांकि रेंज आइजी संजय सिंह व एसएसपी गरिमा मलिक ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. एसएसपी ने जांच कर रही टीम को निर्देश दिया है कि वे पता करें कि आखिर दो पुलिसकर्मियों की ड्यूटी हमेशा क्यों लगायी जाती थी. इस खेल में कौन-कौन लोग शामिल हैं. एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि हर बिंदु पर जांच के आदेश दे दिये गये हैं.
पुराने मामले भी खुलेंगे : पूर्व में भी जो पुलिस पदाधिकारी या जवान विकास सिंह की सुरक्षा में तैनात किये गये थे, वे भी शक के घेरे में हैं. उनकी भी भूमिका की जांच की जा रही है. पुलिस दोनों पुलिसकर्मियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर सकती है. फिलहाल दोनों बेऊर जेल में बंद हैं. पुलिस टीम दिल्ली के होटल में पहुंचेगी और जांच करेगी. होटल प्रशासन से सीसीटीवी फुटेज मांगा गया है.
दोनों की ड्यूटी हमेशा क्यों लगायी जाती थी, उठ रहे सवाल, एसएसपी ने जांच के दिये आदेश
शक के घेरे में पटना पुलिस लाइन में ड्यूटी लगाने वाले पुलिस पदाधिकारी
मिले कुछ ऑडियो
पुलिस को कुछ ऑडियो भी मिले हैं, जिनसे विकास सिंह के निकल भागने की कुछ कहानी स्पष्ट हुई है. इस मामले में पुलिस उसकी प्रेमिका की तलाश में है. सूत्रों का कहना है कि दिल्ली की एक लड़की भी विकास सिंह के साथ में है. पुलिस ऑडियो का भी सत्यापन करने में लगी है.
क्या किया गया है दर्ज
बेऊर थाने में दर्ज प्राथमिकी में आइपीसी की धारा 221, 222, 223, 224, 225, 120 बी लगायी गयी है. उक्त धाराएं कैदी के भागने, साजिश के तहत मिलीभगत कर कैदी को भगाने को लेकर लगायी जाती है. केस का अनुसंधानकर्ता सब इंस्पेक्टर त्रिपुरारी शरण को बनाया गया है.
टीम दिल्ली रवाना
विकास सिंह के फरार होने के मामले में बुधवार को पटना पुलिस की एक टीम दिल्ली के लिए रवाना हो गयी. टीम में केस के अनुसंधानकर्ता त्रिपुरारी शरण व दो कांस्टेबल शामिल हैं. यह टीम होटल में जाकर जांच करेगी और जरूरत पड़ने पर दिल्ली पुलिस की भी मदद लेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें