पटना : पटना विश्वविद्यालय के आंबेडकर छात्रावास में छात्रों के साथ मारपीट की घटना के बाद मंगलवार को विवि के कुलपति प्रो रास बिहारी सिंह सैदपुर पहुंचे और उक्त हॉस्टल के छात्र से बातचीत की. उनके साथ रजिस्ट्रार मनोज मिश्र व प्रॉक्टर प्रो रजनीश कुमार समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद थे. छात्रों ने कुलपति से शिकायत की कि सैदपुर हॉस्टल की ओर से जाने से कुछ छात्र उनके साथ अभद्र व्यवहार व गाली गलौज करते हैं.
Advertisement
बाजार समिति से होगा आंबेडकर छात्रावास का रास्ता
पटना : पटना विश्वविद्यालय के आंबेडकर छात्रावास में छात्रों के साथ मारपीट की घटना के बाद मंगलवार को विवि के कुलपति प्रो रास बिहारी सिंह सैदपुर पहुंचे और उक्त हॉस्टल के छात्र से बातचीत की. उनके साथ रजिस्ट्रार मनोज मिश्र व प्रॉक्टर प्रो रजनीश कुमार समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद थे. छात्रों ने कुलपति से […]
उन्होंने सैदपुर के बजाये बाजार समिति की ओर से आंबेडकर छात्रावास का रास्ता खोले जाने की मांग की. इसे विवि प्रशासन के द्वारा मान लिया गया है. प्रॉक्टर रजनीश कुमार ने बताया कि छात्रों की सुरक्षा व सुविधा का ध्यान रखते हुए बाजार समिति की ओर से अंबेदकर छात्रावास के गेट को खोलने का निर्णय विवि प्रशासन ने लिया है.
छात्र संघ ने की दोषियों पर कार्रवाई की मांग
पटना : पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के बाद अांबेदकर छात्रावास के छात्रों पर हमले का छात्र संघ ने कड़ा विरोध दर्ज किया है. इस संबंध में संघ के सदस्यों ने मंगलवार को पीयू के प्राॅक्टर प्रो रनजीश कुमार से मिलकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.
संघ के अध्यक्ष मनीष कुमार ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि हार से बौखलाए कुछ छात्र घृणा के तहत छात्रों को बुरी तरह से पीटा और गोलीबारी भी की. यह बहुत ही शर्मनाक एवं निंदनीय घटना है.
विश्वविद्यालय के सभी छात्रावासों में अवैध रूप से रह रहे सभी असामाजिक तत्वों को बाहर किया जाये एवं जरूरत मंद गरीब छात्रों को नये सिरे से हॉस्टल आवंटन किया जाये. संघ विश्वविद्यालय में एक स्वच्छ शैक्षणिक वातावरण का निर्माण की मांग करता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement