पटना : पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के एनआरआइ प्लाजा स्थित राजीव नगर नाले से एक युवक के शव को पुलिस ने सोमवार को अपने कब्जे में लिया. हालांकि, पुलिस अभी तक शव को नाले से बाहर नहीं निकाल पायी है. लेकिन, उसे रस्सी से बांध कर किनारे रख दिया गया है.
Advertisement
जेसीबी नहीं मिला, तो पुलिस ने नाले में ही छोड़ दिया शव
पटना : पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के एनआरआइ प्लाजा स्थित राजीव नगर नाले से एक युवक के शव को पुलिस ने सोमवार को अपने कब्जे में लिया. हालांकि, पुलिस अभी तक शव को नाले से बाहर नहीं निकाल पायी है. लेकिन, उसे रस्सी से बांध कर किनारे रख दिया गया है. मृतक की पहचान अभी तक […]
मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है. आसपास के लोगों ने बताया कि प्लाजा के सामने लगे कूड़े के अंबार में एक कर्मचारी कचरा फेंकने गया. इस दौरान उसकी नजर नाले में तैरते हुए शव पर पड़ी. उसने तुरंत पाटलिपुत्र थाने की पुलिस को फोन कर सूचना दी.
सूचना के करीब दो घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने हालात का जायजा लिया. पुलिसकर्मियों ने प्राइवेट मजदूरों की मदद से शव को बाहर निकालने का प्रयास किया. लेकिन, वह असफल रहे. थाना प्रभारी कामेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि समय पर जेसीबी गाड़ी नहीं मिलने की वजह से शव को बाहर नहीं निकाला जा सका.
इधर, चार दिनों से सड़क किनारे खड़ी लावारिस बोलेरो को किया जब्त
पटना . पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के पेंशनर भवन स्थित महरानी पैलेस के सामने एक लावारिस बोलेरो खड़ी मिलने से हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने सोमवार को पुलिस को सूचना देकर बुलाया और बताया कि चार दिनों से यहां एक सफेद रंग की बोलेरो खड़ी है. पुलिस मानकर चल रही है कि किसी वारदात में इस गाड़ी का इस्तेमाल किया गया.
हालांकि, अभी तक पुष्टि नहीं हो पायी है. पुलिस ने वाहन को कब्जे में लिया है. गाड़ी का नंबर बीआर 01 पीए 4600 है. पाटलिपुत्र थाना प्रभारी कामेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि मास्टर चाबी से वाहन को खोल कर अंदर की तलाशी ली गयी. लेकिन, कुछ सबूत नहीं मिल पाये. बोलेरो चोरी की है या किसी ने सड़क किनारे लगा कर छोड़ दी है, इसकी जानकारी ली जा रही है. फिलहाल बोलेरो को पुलिस थाने लेकर आयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement