21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बक्सर सेंट्रल जेल को मिला फांसी के 10 फंदे तैयार करने का आदेश, …पढ़ें

पटना : बक्सर जेल को इस सप्ताह के अंत तक फांसी के दस फंदे तैयार रखने का निर्देश दिया गया है. बक्सर जेल बिहार की एकमात्र ऐसी जेल है, जिसे फांसी के फंदा बनाने में महारत हासिल है. इससे कयास लगाया जा रहा है कि ये दिल्ली के बहुचर्चित निर्भया मामले के दोषियों के लिए […]

पटना : बक्सर जेल को इस सप्ताह के अंत तक फांसी के दस फंदे तैयार रखने का निर्देश दिया गया है. बक्सर जेल बिहार की एकमात्र ऐसी जेल है, जिसे फांसी के फंदा बनाने में महारत हासिल है. इससे कयास लगाया जा रहा है कि ये दिल्ली के बहुचर्चित निर्भया मामले के दोषियों के लिए हो सकते हैं. इस आशय का निर्देश पिछले सप्ताह प्राप्त हुआ था. हालांकि, जेल प्रशासन को यह नहीं पता है कि फांसी के इन फंदों के लिए मांग कहां से और किस उद्देश्य से की गयी है.

बक्सर जेल अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा ने बताया कि, ‘हमें पिछले सप्ताह जेल निदेशालय से 14 दिसंबर तक 10 फांसी का फंदा तैयार करने के निर्देश मिले थे. हमें नहीं पता कि ये कहां इस्तेमाल होने जा रहे हैं.’ साथ ही उन्होंने कहा, ‘संसद हमले के मामले में अफजल गुरु को मौत की सजा देने के लिए इस जेल में तैयार किये गये फांसी के फंदे का इस्तेमाल किया गया था. 2016-17 में हमें पटियाला जेल से आदेश मिले थे. हालांकि, हम यह नहीं जानते कि किस उद्देश्य के लिए वे फंदे तैयार कराये गये थे.’

अरोड़ा ने कहा, ‘बक्सर जेल में लंबे समय से फांसी के फंदे बनाये जाते हैं और एक फांसी का फंदा 7200 कच्चे धागों से बनता है. उसे तैयार करने में दो से तीन दिन लग जाते हैं. इस पर पांच-छह कैदी काम करते हैं तथा इसकी लट तैयार करने में मोटर चालित मशीन का भी थोड़ा उपयोग किया जाता है.’ उन्होंने बताया, ‘पिछली बार जब यहां से फांसी के फंदे की आपूर्ति की गयी थी, तो एक फंदे की कीमत 1725 रुपये रही थी. लेकिन, इस बार 10 फांसी के फंदे तैयार करने के जो निर्देश प्राप्त हुए हैं, उनमें पीतल के बुश जो कि गर्दन में फंसती है, की कीमत में हुए इजाफा के कारण फांसी के फंदे की कीमत में थोड़ी बढोतरी हो सकती है.’

मीडिया के एक वर्ग द्वारा यह कयास लगाया जा रहा है कि 16 दिसंबर 2012 को दिल्ली में एक चलती बस में एक युवती से बलात्कार के चार दोषियों को इस महीने के अंत में फांसी दी जा सकती है. संयोग से, निर्भया मामले के दोषियों में से एक अक्षय ठाकुर बिहार के औरंगाबाद जिले का निवासी है. हैदराबाद में एक महिला के बलात्कार और उसकी हत्या के चार आरोपितों की पुलिस मुठभेड़ में मौत के बाद निर्भया मामले के दोषियों को जल्द से जल्द फांसी दिये जाने की मांग ने और जोर पकड़ लिया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel