27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बख्तियारपुर : बंधक बनाकर कपड़ा व्यवसायी के घर डकैती

घटना बख्तियारपुर के हकीकतपुर मुहल्ले की विरोध करने पर व्यवसायी और उनकी पत्नी को पीटा बख्तियारपुर : बख्तियारपुर बाजार से महज 100 गज पूरब हकीकतपुर मुहल्ले में बदमाशों ने एक कपड़ा व्यवसायी के घर में घुस न केवल लूटपाट की, बल्कि विरोध करने पर गृहस्वामी व उनकी पत्नी को बेरहमी से मारपीट भी की. घटना […]

घटना बख्तियारपुर के हकीकतपुर मुहल्ले की
विरोध करने पर व्यवसायी और उनकी पत्नी को पीटा
बख्तियारपुर : बख्तियारपुर बाजार से महज 100 गज पूरब हकीकतपुर मुहल्ले में बदमाशों ने एक कपड़ा व्यवसायी के घर में घुस न केवल लूटपाट की, बल्कि विरोध करने पर गृहस्वामी व उनकी पत्नी को बेरहमी से मारपीट भी की. घटना शनिवार देर रात की है.
रात करीब एक बजे आठ-दस की संख्या में हथियारबंद अपराधी कपड़ा व्यवसायी आशीष कुमार लोहिया उर्फ चिंटू के हकीकतपुर स्थित आवास की चहारदीवारी फांदकर अंदर घुसे और जिस कमरे में वह पत्नी व तीन वर्षीय बच्ची के साथ सो रहे थे, उसका दरवाजा तोड़ अंदर घुस आये. गृहस्वामी व उसकी पत्नी जब तक कुछ समझ पाते तब तक बदमाश हथियार के बल पर उन्हें व उनकी पत्नी को कब्जे में कर लेते हैं. इस दौरान गृहस्वामी व उनकी पत्नी के विरोध करने पर लुटेरों ने दोनों के साथ मारपीट भी की. गृहस्वामी आशीष कुमार लोहिया ने बताया कि लुटेरों ने उन्हें कुर्सी पर बैठकर रस्सी से बांध दिया.
पत्नी से गोदरेज की चाबी ले उसमें रखे करीब दो लाख के जेवरात, डेढ़ लाख के आसपास नकद कैश व तीन मोबाइल लूट लिया. साथ ही सारे समान व कपड़े आदि को पूरे कमरे में बिखेर दिया. लूटपाट के दौरान उनकी तीन वर्ष की बच्ची बिलख-बिलख कर रोती रही. लूटपाट के बाद लुटेरों ने व्यवसायी दंपती को यह धमकी भी दी कि यदि तुम लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी तो पूरे परिवार को गोली से उड़ा देंगे. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हाथों में हथियार लहराते नौ दो ग्यारह हो गये. घटना की जानकारी पुलिस को रविवार सुबह मिली. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कमलेश कुमार शर्मा वहां पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. साथ ही पीड़ित व्यवसायी से घटना की विस्तृत जानकारी भी ली.
घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि आशीष कुमार लोहिया ने आठ-दस अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने लुटेरों की पहचान कर शीघ्र ही सभी की गिरफ्तारी का दावा किया है. इस बीच स्वान दस्ता की टीम कुत्ते के साथ बख्तियारपुर पहुंची और घटनास्थल जाकर बदमाशों की पहचान की कोशिश की. हालांकि अभी तक पुलिस को किसी प्रकार की सफलता हाथ लगने की सूचना नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें