पटना : प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सप्ताह की शुरुआत हो गयी है. डीएम कुमार रवि ने उद्घाटन करके सप्ताह का आगाज किया है. इसके तहत सामान्य, पिछड़ा, अति पिछड़ा सभी वर्ग की ऐसी महिलाओं को पांच हजार रुपये का लाभ मिलेगा, जो पहली बार गर्भवती हुई हैं. इन्हें तीन किस्तों में पैसा दिया जाना है.
Advertisement
पहली बार गर्भवती हुई महिला को मिलेंगे पांच हजार रुपये
पटना : प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सप्ताह की शुरुआत हो गयी है. डीएम कुमार रवि ने उद्घाटन करके सप्ताह का आगाज किया है. इसके तहत सामान्य, पिछड़ा, अति पिछड़ा सभी वर्ग की ऐसी महिलाओं को पांच हजार रुपये का लाभ मिलेगा, जो पहली बार गर्भवती हुई हैं. इन्हें तीन किस्तों में पैसा दिया जाना है. […]
पहला किस्त गर्भवती होने की पुष्टि हो जाने पर एक हजार रुपये, दूसरी किस्त तीन महीने बाद मेडिकल चेकअप कराकर दो हजार रुपये और तीसरी किस्त बच्चे के जन्म लेने के बाद दो हजार रुपये मिलेंगे.
पटना जिला प्रोग्राम पदाधिकारी भारती प्रियंबदा ने बताया कि इस वर्ष 63 हजार गर्भवती महिलाओं को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य है. अब तक 35 हजार महिलाओं को लाभ मिल चुका है. इस योजना के सप्ताह की शुरुआत इसलिए की जा रही है कि जो महिलाएं छूट गयी हैं, वह इसका लाभ ले सकें.
गर्भवती होने की पुष्टि होने पर अस्पताल के रजिस्ट्रेशन पेपर, आधार कार्ड के साथ अपने क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र पर संपर्क करें. वहां पर फॉर्म भरें. इसके बाद मातृ वंदना योजना का पैसा एकाउंट में जायेगा. इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं की मेडिकल चेकअप और बच्चे के टीकाकरण के लिए पैसा मिलता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement