Advertisement
पटना : हॉस्टलों में देर रात छापेमारी, हड़कंप
पटना : छात्र संघ चुनाव को लेकर पटना विश्वविद्यालय (पीयू)के तमाम हॉस्टलों में शनिवार की देर रात पटना पुलिस की टीम ने छापेमारी की. अचानक दर्जनों की संख्या में पुलिस बल ने हॉस्टलों को चारों ओर से घेर लिया और एक-एक कमरे की तलाशी ली. इसके कारण छात्रों के बीच हड़कंप मच गया. पुलिस टीम […]
पटना : छात्र संघ चुनाव को लेकर पटना विश्वविद्यालय (पीयू)के तमाम हॉस्टलों में शनिवार की देर रात पटना पुलिस की टीम ने छापेमारी की. अचानक दर्जनों की संख्या में पुलिस बल ने हॉस्टलों को चारों ओर से घेर लिया और एक-एक कमरे की तलाशी ली. इसके कारण छात्रों के बीच हड़कंप मच गया. पुलिस टीम ने हॉस्टलों के मैदान, सीढ़ी के नीचे, छत की भी चेकिंग की. हालांकि किसी भी हॉस्टल से आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं की गयी. अलबत्ता एक-दो जगह से लाठी-डंडा व हॉकी स्टिक बरामद किया गया. एसएसपी गरिमा मलिक के निर्देश पर पटना पुलिस की ओर से सुरक्षा को लेकर चेकिंग की गयी थी. इसका नेतृत्व टाउन डीएसपी सुरेश कुमार ने किया.
इस दौरान पीरबहोर, कदमकुआं, सुल्तानगंज, गांधी मैदान, बुद्धा कॉलोनी आदि थानों के थानाध्यक्ष के साथ ही अतिरिक्त पुलिस के जवान मौजूद थे. टीम द्वारा बीएन कॉलेज, पटना कॉलेज के मिंटो, जैक्शन, न्यू, इकबाल, साइंस कॉलेज के कैवेंडिस के साथ ही तमाम हॉस्टलों की जांच की गयी. चेकिंग टीम में डॉग स्कवॉयड भी शामिल थी.
पीरबहोर थानाध्यक्ष रिजवान अहमद ने बताया कि सारे हॉस्टलों की जांच की गयी. किसी हॉस्टल से आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं की गयी है. विदित हो कि छात्र संघ चुनाव को लेकर पीयू का माहौल गर्म है. आय दिन छात्रों के दो गुटों के बीच में मारपीट होने की सूचना मिल रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement