28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : हंगामे के डर से जब हेलमेट पहन कर बेचा प्याज

सुरक्षा नहीं मिलने पर विरोध जताने का निकाला अनोखा तरीका पटना : सब्सिडी दर पर 35 रुपये/किलो की दर से प्याज बेच रहे बिस्कोमान के कर्मियों ने सुरक्षा नहीं मिलने पर अनोखा विरोध जताया है. शनिवार को अंतिम दिन वैन से प्याज बांटने निकले कर्मियों ने सुबह में इको पार्क, हाइकोर्ट के समीप आदि जगहों […]

सुरक्षा नहीं मिलने पर विरोध जताने का निकाला अनोखा तरीका
पटना : सब्सिडी दर पर 35 रुपये/किलो की दर से प्याज बेच रहे बिस्कोमान के कर्मियों ने सुरक्षा नहीं मिलने पर अनोखा विरोध जताया है. शनिवार को अंतिम दिन वैन से प्याज बांटने निकले कर्मियों ने सुबह में इको पार्क, हाइकोर्ट के समीप आदि जगहों पर हेलमेट लगा कर प्याज बांटा. बिस्कोमान अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को प्याज वितरण के दौरान भोजपुर (आरा) जिले के रमणा मैदान और पटना मेें कुम्हरार पार्क के पास हंगामा व पत्थरबाजी की गयी.
जिला प्रशासन के स्तर पर सुरक्षा नहीं मिलने की वजह से वैन के पास भीड़ बढ़ जा रही है. जल्दी से जल्दी सस्ता प्याज पाने के चक्कर में लोग हंगामा भी कर रहे हैं. एक जगह पर 5000 लोगों की भीड़ हो जा रही है, जबकि वैन में सिर्फ 1200 झोला ही प्याज आ पा रहा है. नहीं मिलने पर ग्राहक उग्र हो जा रहे हैं. पत्थरबाजी में आरा और पटना दोनों जगह कुछ कर्मियों को चोट लगी.
सस्ते प्याज की बिक्री आज से पूरी तरह बंद
उन्होंने बताया कि सस्ते प्याज की बिक्री सोमवार से पूरी तरह बंद हो जायेगी. काउंटर से गुरुवार की शाम से ही बिक्री पर रोक लगी थी, लेकिन वैन के माध्यम से रविवार तक प्याज बेचा गया. अब सोमवार से वैन के माध्यम से भी प्याज की बिक्री बंद हो जायेगी. आरा में स्टॉक रहने तक वितरण होता रहेगा.
रांची का प्याज जमुई-सोनपुर में बेचेंगे : बिस्कोमान अध्यक्ष ने बताया कि रांची में आचार संहिता लगने के कारण प्याज की बिक्री रोक दी गयी है. एसडीओ ने प्याज जब्त कर लिया था, जिसे कोर्ट के आदेश पर रिलीज करा लिया गया है. अब इस प्याज को जमुई शहर और सोनपुर मेला में लाकर सस्ते दर पर बेचा जायेगा.
आरा में भी बिस्कोमान के कर्मी ने हेलमेट पहन बेचा प्याज
आरा (भोजपुर) : भोजपुर जिले में विभिन्न स्थानों पर 35 रुपये प्रति किलो प्याज की बिक्री की जा रही है. बिस्कोमान के बिक्री केंद्रों पर प्याज की खरीदारी करने को लेकर लोगों की भारी भीड़ जुट रही है, जिसको नियंत्रित करने में बिस्कोमान के कर्मियों में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.
शनिवार को बिस्कोमान के बिक्री केंद्रों पर आपस में ही खरीदार भिड़ गये. इस दौरान ईंट-पत्थर और डंडे भी चले, जिसमें कई लोगों के साथ-साथ कर्मियों को भी हल्की चोटें आयीं. इसके बाद बिस्कोमान के कर्मी सुरक्षा के लिए हेलमेट पहन कर प्याज बेचे. कर्मियों का कहना था कि प्याज खरीदने के लिए भीड़ उमड़ रही है और लोग भिड़ जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें