Advertisement
पटना : 20 जनवरी को मनाया जायेगा स्वाभिमान दिवस: संजय सिंह
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने गुरुवार को कहा है कि मानव श्रृंखला 19 जनवरी, 2020 को बनायी जायेगी. वहीं, महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि के अवसर पर स्वाभिमान दिवस 20 जनवरी को मिलर स्कूल में मनाया जायेगा. उनके आवास पर महाराणा प्रताप स्मृति समारोह आयोजन समिति की बैठक में यह निर्णय लिया […]
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने गुरुवार को कहा है कि मानव श्रृंखला 19 जनवरी, 2020 को बनायी जायेगी. वहीं, महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि के अवसर पर स्वाभिमान दिवस 20 जनवरी को मिलर स्कूल में मनाया जायेगा.
उनके आवास पर महाराणा प्रताप स्मृति समारोह आयोजन समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया. इस बैठक में आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय सिंह सहित सभी कोर सदस्य शामिल हुए. संजय सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि के सभी कार्यक्रम पहले की तरह रहेंगे, केवल आयोजन की तारीख को एक दिन बढ़ा दिया गया है.
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की तरफ से मानव श्रृंखला 19 जनवरी को आयोजित होगी. इसमें बिहार के सभी नागरिक उत्साह के साथ शिरकत करते हैं. ऐसे में स्वाभिमान दिवस की तारीख 20 जनवरी रखी गयी है. इस संबंध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर स्वाभिमान दिवस की तारीख में बदलाव से अवगत कराया गया है. उन्होंने बताया कि बातचीत के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि 21 जनवरी को मंगलवार का दिन है.
लिहाजा मानव श्रृंखला की तारीख को बदलकर 19 जनवरी किया गया है क्योंकि 19 जनवरी को रविवार है. इस बैठक में पूर्व मंत्री लेसी सिंह, विधायक अशोक सिंह, पूर्व विधायक मनजीत सिंह, सीतामढ़ी जदयू के अध्यक्ष राणा रणधीर सिंह, ओम प्रकाश सिंह सेतु, सतीश कुमार , रम्बू सिंह मुखिया, संतोष सिंह, निर्भय सिंह प्रमुख, अमर कुमार सिंह, पंकज सिंह, छात्र नेता सोनू सिंह मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement