पटना : बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन आरजेडी ने बिहार विधानसभा में बेरोजगारी को लेकर कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया है. वहीं, आरजेडी के विधानपार्षद शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन गुरुवार को सदन पहुंचे और जल-जीवन-हरियाली को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया.

जानकारी के मुताबिक, बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन दोनों सदनों में आरजेडी सदस्यों द्वारा जोरदार हंगामे के आसार हैं. आरजेडी ने बिहार विधानसभा में बेरोजगारी को लेकर कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि 'बेरोजगारी को लेकर आरजेडी ने आज बिहार विधानसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया है. सबसे युवा प्रदेश बिहार के करोड़ों युवा बेरोजगार हैं, लेकिन अवसरवादी नीतीश सरकार युवाओं की समस्या पर विमर्श ही नहीं करना चाहती. दोस्तों, हम आपके हक, अधिकार, नौकरी और रोजगार के लिए लड़ते रहेंगे.'

वहीं, दूसरी ओर सत्र के आखिरी दिन आरजेडी के विधानपार्षद गुरुवार को मास्क लगा कर सदन पहुंचे और जल-जीवन-हरियाली को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. आरजेडी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे समेत कई सदस्य जल-जीवन-हरियाली योजना का विरोध कर रहे हैं. इधर, भाकपा-माले के सदस्य रेलवे के निजीकरण के खिलाफ आंदोलन कर रहे छात्रों पर से मुकदमे वापस लेने और रिहा करने और मनरेगा में 200 दिन काम के साथ न्यूनतम मजदूरी 500 रुपये करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.