11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : ड्राइवर के साथ महिला चलाती थी कपड़े की दुकान

पटना : पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के 90 फुट में हुए डॉक्टर अविनाश कुमार के चालक प्रसन्नजीत उर्फ प्रवीण कुमार की हत्या मामले में धीरे-धीरे परतें खुल रही हैं. सूत्रों के अनुसार पुलिस की जांच में ये बातें सामने आयी हैं कि 10 साल पहले चालक प्रवीण कुमार महिला के साथ पार्टनरशिप में हरनौत में […]

पटना : पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के 90 फुट में हुए डॉक्टर अविनाश कुमार के चालक प्रसन्नजीत उर्फ प्रवीण कुमार की हत्या मामले में धीरे-धीरे परतें खुल रही हैं. सूत्रों के अनुसार पुलिस की जांच में ये बातें सामने आयी हैं कि 10 साल पहले चालक प्रवीण कुमार महिला के साथ पार्टनरशिप में हरनौत में कपड़े की दुकान चलाते थे. लेकिन आपस में मनमुटाव हो गया और फिर कुछ दिनों बाद दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली.
लेकिन इसके बाद फिर से दोनों के बीच बातचीत होने लगी. यहां तक की प्रवीण महिला की कार का चालक भी बन गया. लेकिन फिर दो साल पहले प्रवीण ने महिला की नौकरी छोड़ डॉक्टर अविनाश कुमार की गाड़ी का चालक बन गया. इसके बावजूद महिला व प्रवीण के बीच हमेशा बात होती थी. इसी दौरान कुछ ऐसी बातें हुई, जिससे महिला अंदर ही अंदर प्रवीण से गुस्से में थी. लेकिन प्रवीण को इस बात की भनक तक नहीं लगी. संभवत: इसी गुस्से में महिला ने प्रवीण की हत्या करा दी. लेकिन जब तक महिला पकड़ी नहीं जाती है, तब तक कुछ भी कहना संभव नहीं है. चूंकि महिला ने घटना के दिन से ही मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर रखा है. साथ ही मलाही पकड़ी व हरनौत वाले घर में ताला लटका हुआ है. जिसके कारण पुलिस मान चुकी है कि चालक की हत्या में महिला का हाथ है.
पटना पुलिस वापस लौटी
पटना पुलिस की विशेष टीम ने हरनौत के साथ ही महिला के कई रिश्तेदारों के घर पर छापेमारी की, लेकिन महिला नहीं मिली. इसके बाद पटना पुलिस वापस लौट आयी है. पुलिस के पास महिला के संबंध में पूरी जानकारी है. अब उसकी संपत्ति की कुर्की-जब्ती के लिए आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने का पुलिस मन बना चुकी है.
20 नवंबर को कर दी
गयी थी चालक की हत्या
अपराधियों ने पत्रकार नगर थाने के 90 फिट इलाके में 20 नवंबर को डॉक्टर अविनाश कुमार के चालक प्रसन्नजीत उर्फ प्रवीण कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी थी. अपराधियों ने छह गोलियां प्रवीण को मारी थीं और मृत होने के बाद वहां से भागे थे. जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया, वह एक तरह से किसी प्रकार के बदले की ओर संकेत कर रहा है. अवैध संबंध होने की भी आशंका जतायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें