पटना : केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने शनिवार को महाराष्ट्र में भाजपा नेतृत्व में बनी सरकार का स्वागत किया. एक दिन के पटना दौरे पर आये अाठवले ने कहा कि भाजपा विराट कोहली की तरह मैच खेलती है. उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि भाजपा ने शिवसेना को लटका दिया, कांग्रेस पार्टी को झटका दिया […]
पटना : केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने शनिवार को महाराष्ट्र में भाजपा नेतृत्व में बनी सरकार का स्वागत किया. एक दिन के पटना दौरे पर आये अाठवले ने कहा कि भाजपा विराट कोहली की तरह मैच खेलती है.
उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि भाजपा ने शिवसेना को लटका दिया, कांग्रेस पार्टी को झटका दिया व अजीत पवार को अटका दिया. इसलिए यह सरकार पांच साल काम करेगी और इसका फायदा किसानों को मिलेगा. बीजेपी शांतिपूर्वक तरीके से सरकार में आयी है. जबकि, शिवसेना अभी बातचीत में ही अटकी थी.
हिंद सुराज व आरपीआइ (ए) के प्रदेश कार्यालय का किया उद्घाटन : रामदास अठावले ने हिंद सुराज व रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के बिहार प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन किया. वहीं, रवि के पटवा को बिहार प्रभारी भी बनाया गया.