Advertisement
पटना : गांधी सेतु पर लोड होगा कम, 20 से चालू होगा पीपा पुल
पटना : उत्तर बिहार जाने में गांधी सेतु पर वाहनों का लोड कम करने व लोगों की राहत के लिए गांधी सेतु के पूरब तैयार हो रहे पीपा पुल को 20 नवंबर से चालू करने की संभावना है. साथ ही पीपा पुल के दोनों छोर पर एप्रोच रोड तैयार करने के लिए ईंट सोलिंग का […]
पटना : उत्तर बिहार जाने में गांधी सेतु पर वाहनों का लोड कम करने व लोगों की राहत के लिए गांधी सेतु के पूरब तैयार हो रहे पीपा पुल को 20 नवंबर से चालू करने की संभावना है. साथ ही पीपा पुल के दोनों छोर पर एप्रोच रोड तैयार करने के लिए ईंट सोलिंग का काम तेजी से हो रहा है. इसके अलावा कच्ची दरगाह-रूस्तमपुर, दानापुर-पानापुर, बख्तियारपुर में ग्यासपुर-काला दियारा के बीच पीपा पुल भी तैयार हो रहा है. 24 नवंबर से पहले तक यह भी चालू हो जायेगा.
पीपा पुल के चालू होने से पटना से हाजीपुर का सफर आसान होगा. साथ ही छोटे व हल्के वाहनों का दबाव गांधी सेतु पर कम होगा. इससे ट्रैफिक जाम भी कम होने की संभावना रहेगी. पुल निर्माण निगम के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पीपा को जोड़ने का काम अंतिम चरण में है.
दो किलोमीटर लंबे पुल में कुल 160 पीपा का इस्तेमाल होता है जिस पर लोहे की मोटी चादर बिछायी जाती है. पीपा पुल के दोनों छोर पर एप्रोच रोड तैयार हो रहा है.
तीन अन्य पीपा पुलों पर भी काम शुरू : आधिकारिक सूत्र ने बताया कि कच्ची दरगाह-रूस्तमपुर, दानापुर-पानापुर, ग्यासपुर-काला दियारा के बीच पीपा पुल बनाने का भी काम शुरू है. पानी के पूरी तरह से घटने पर ही एप्रोच रोड बनाने का काम शुरू हो पायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement