19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : 30 बेडों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनेगा

रविशंकर उपाध्याय नये जी प्लस थ्री बिल्डिंग का डिजाइन बनकर तैयार पटना : इन्कम टैक्स चौराहे के पास स्थित सुपर स्पेशियलिटी न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल अब 30 बेडों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनेगा. स्वास्थ्य विभाग ने इसे 30 बेडों के अस्पताल में अपग्रेड करने पर काम शुरू कर दिया है. इसके तहत अस्पताल की नयी […]

रविशंकर उपाध्याय
नये जी प्लस थ्री बिल्डिंग का डिजाइन बनकर तैयार
पटना : इन्कम टैक्स चौराहे के पास स्थित सुपर स्पेशियलिटी न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल अब 30 बेडों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनेगा. स्वास्थ्य विभाग ने इसे 30 बेडों के अस्पताल में अपग्रेड करने पर काम शुरू कर दिया है.
इसके तहत अस्पताल की नयी बिल्डिंग बनेगी, जिसमें ग्राउंड प्लस थ्री फ्लोर होंगे. ग्राउंड फ्लोर पर जहां रजिस्ट्रेशन और दवा के काउंटर होंगे, वहीं पहले फ्लोर पर आउटडोर मरीजों का इलाज किया जायेगा और दूसरे तल्ले पर आइपीडी यानी इनडोर में 30 मरीजों को भर्ती किया जायेगा. तीसरे तल्ले पर विभिन्न जांच होगी. नये अस्पताल में लिफ्ट भी लगी होगी, जिससे बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों को आने जाने में सुविधा हो सकेगी. नये अत्याधुनिक भवन
बनाने के लिए विभागीय प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.
नोएडा स्थित डिजाइन एसोसिएट्स ने इस बिल्डिंग का डिजाइन तैयार कर लिया है. वहीं, बतौर स्ट्रक्चर कंसल्टेंट एलएंडटी इंजीनियरिंग कंसल्टेंट लिमिटेड काम कर रही है. अपग्रेड करने की योजना के अनुसार पहले आवासीय परिसर को तोड़ने का काम शुरू होगा. इसके बाद वर्तमान अस्पताल के भवन को तोड़कर मुख्य भवन बनाया जायेगा.
वर्तमान न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल विशिष्ट मधुमेह अस्पताल के रूप में काम कर रहा है. यह छह बेडों का अस्पताल है. यहां विशेष तौर पर मधुमेह का इलाज तो किया ही जाता है इसके अलावा यहां स्त्री रोग, पीडियाट्रिक के साथ ही मॉडल वैक्सीनेशन सेंटर भी बना हुआ है. शहर के सेंटर में होने के कारण इस अस्पताल में रोज अच्छी-खासी संख्या में मरीज पहुंचते हैं, लेकिन इनडोर में यहां पर इलाज की सुविधा नहीं मिल पाती है. न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल के अधीक्षक डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि अस्पताल अपग्रेड होने से यहां स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा होगा और यह समग्र रूप से मॉडल अस्पताल बनने की ओर अग्रसर होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें