Advertisement
पटना सिटी : गांधी सेतु पर जाम, कार में लगी आग से अफरा-तफरी
पटना सिटी : कार्तिक पूर्णिमा स्नान व सोनपुर मेले को लेकर महात्मा गांधी सेतु पर वाहनों का दबाव मंगलवार को भी सुबह में लगभग दस बजे तक कायम था. दूसरी ओर अवैध वसूली के आरोप में नपे पुलिसकर्मियों की जगह दूसरे पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गयी है. यातायात डीएसपी मो अली अंसारी ने बताया […]
पटना सिटी : कार्तिक पूर्णिमा स्नान व सोनपुर मेले को लेकर महात्मा गांधी सेतु पर वाहनों का दबाव मंगलवार को भी सुबह में लगभग दस बजे तक कायम था.
दूसरी ओर अवैध वसूली के आरोप में नपे पुलिसकर्मियों की जगह दूसरे पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गयी है. यातायात डीएसपी मो अली अंसारी ने बताया कि जीरो माइल, गांधी सेतु, धनुकी समेत अन्य पोस्ट पर पुलिसकर्मियों पर पदाधिकारियों की तैनाती कर दी गयी है. सेतु व एनएच पर वाहनों का परिचालन सामान्य ढंग से हो रहा है. हालांकि सुबह में थोड़ा दबाव था, लेकिन दोपहर के बाद धीरे-धीरे वाहन सेतु पर चले. मालवाहक वाहनों पर रोक लगा है. जीवन रक्षक सामग्री लेकर जाने वाले छह चक्का के ट्रकों का परिचालन हो रहा है. इसके अलावा हैवी वाहन व ट्रैक्टर के परिचालन पर रोक है.
इसे सख्ती से लागू किया जा रहा है. सेतु पर छोटे वाहनों के साथ यात्री वाहनों का दबाव बना था. ऐसे में जाम की समस्या कायम रही. सेतु की जाम का असर एनएच की सड़कों पर भी दिखा. यहां भी दीदारगंज से लेकर नंदलाल छपरा के बीच में जाम की समस्या कायम रही. पुलिसकर्मियों की मानें तो सेतु पर वाहनों का दबाव सोनपुर मेले को लेकर बढ़ गया है. ऐसे में मेला तक जाम की समस्या कायम रह सकती है.
हालांकि गायघाट से तेरसिया दीयारा के बीच बनने वाली पीपा पुल के आरंभ होने की स्थिति में छोटे वाहनों का दबाव सेतु से घट जायेगा. ऐसे में जाम से थोड़ी राहत मिलेगी. दरअसल महात्मा गांधी सेतु को संजीवनी देने व सुपर स्ट्रक्चर को बदलने का कार्य हाजीपुर की तरफ पश्चिमी लेन पर चल रहा है. इस परिस्थिति में सेतु पर महज एक लेन पूर्वी लेन पर ही वाहनों का परिचालन होता है. ऐसे में जाम की समस्या रहती है. सोनपुर मेले को लेकर वाहनों का दबाव बढ़ने की स्थिति में जाम की समस्या गहरा सकती है. इस तथ्य को पुलिस कर्मी व पदाधिकारी भी स्वीकार कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement