11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : अवैध क्रॉसिंग पर फंसा सिलिंडरों से लदा वाहन, टकराने से बची ट्रेन

लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा रोकी हटिया-इस्लामपुर एक्स. पटना/दनियावां : हटिया से पटना होते हुए इस्लामपुर जाने वाली 18625 हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस सोमवार को फतुहा-इस्लामपुर रेल लाइन पर दनियावां में बड़े हादसे से बच गयी. अगर लोको पायलट ने सूझ-बूझ दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगा कर ट्रेन न रोकी होती तो भीषण दुर्घटना हो सकती […]

लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा रोकी हटिया-इस्लामपुर एक्स.
पटना/दनियावां : हटिया से पटना होते हुए इस्लामपुर जाने वाली 18625 हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस सोमवार को फतुहा-इस्लामपुर रेल लाइन पर दनियावां में बड़े हादसे से बच गयी. अगर लोको पायलट ने सूझ-बूझ दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगा कर ट्रेन न रोकी होती तो भीषण दुर्घटना हो सकती थी. दरअसल मंडल के फतुहा-इस्लामपुर रेलखंड पर रामभवन हॉल्ट के गेट नंबर 27 पर अवैध क्रॉसिंग है. सोमवार की सुबह यहां एक गैस सिलिंडर से भरा वाहन फंस गया था.
सुबह सात बजे के करीब पटना जंक्शन से इस्लामपुर के लिए निकली यह ट्रेन जब इस हॉल्ट के पास पहुंची, तो ड्राइवर ट्रेन को देख कर सिलिंडर लदा वाहन रेलवे लाइन पर ही छोड़ कर भाग निकला. इस दौरान ट्रेन के लोको पायलट ने रेलवे ट्रैक पर वाहन खड़ा देख अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगा कर ट्रेन रोक दी. इससे हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस बड़ी दुर्घटना होने से बाल-बाल बच गयी.
लोको पायलट ने ट्रेन रोकने के बाद घटना की जानकारी फतुहा स्टेशन के अधिकारियों को दी. फिर, रेलमंडल के कंट्रोल रूम को भी घटना की जानकारी दी गयी.
इससे फतुहा स्टेशन से लेकर मंडल के अधिकारियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में फतुहा आरपीएफ व जीआरपी की टीम पहुंची. आरपीएफ व जीआरपी के पहुंचने से पहले घटना स्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे. आरपीएफ के गणेश कुमार झा व बलवंत कुमार सुमित ने ग्रामीणों के सहयोग से रेलवे ट्रैक पर फंसे वाहन को हटाया गया, फिर ट्रेन परिचालन बहाल कराया.
वाहन मालिक व चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं, अवैध क्रॉसिंग को मुहिम चलाकर बंद करने की प्रक्रिया चल रही है. लेकिन, अब भी कई अवैध क्राॅसिंग हैं. इसको लेकर आम लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है, ताकि रेलवे फाटक से होकर ही आना-जाना सुनिश्चित करें.
राजेश कुमार, सीपीआरओ, पूम रेल
करीब आधा घंटा तक ट्रेन परिचालन बाधित
इन सब के बीच करीब आधे घंटे तक फतुहा-इस्लामपुर रेलखंड पर ट्रेन परिचालन बाधित रहा. आरपीएफ जवान ने ट्रेन परिचालन शुरू कराने के बाद रेलवे ट्रैक पर फंसे वाहन को जब्त किया. वाहन मालिक व चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
रेलवे ट्रैक से होकर आसपास के गांव में लोग अपनी सुविधा के अनुरूप जनप्रतिनिधियों के सहयोग से अवैध रास्ता बना लेते हैं. पटना-गया रेलखंड पर अब तक दर्जनों जगहों पर अवैध क्रॉसिंग बनायी गयी है. वहीं, सबसे अधिक अवैध क्राॅसिंग गया-किऊल रेलखंड पर है. इससे पटना-गया, गया-किऊल, फतुहा-इस्लामपुर, दनियावां-बिहारशरीफ रेलखंड पर हमेशा दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें